-
Lalu Prasad Yadav Daughter Rajlakshmi Yadav: लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी (Rajlakshmi Yadav) की शादी यूपी में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में हुई है। राजलक्ष्मी के पति का नाम तेज प्रताप सिंह (Tej Pratap Singh Yadav) है जो मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। तेज प्रताप मुलायम के पोते लगते हैं। वहीं डिंपल यादव (Dimple Yadav) और अखिलेश य़ादव (Akhilesh Yadav) राजलक्ष्मी के सास-ससुर लगते हैं।
-
साल 2015 बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान लालू के दामाद तेज प्रताप सिंह राजद के खिलाफ हो गए थे। वह बिहार में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट मांगते नजर आए थे। ( <a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-husbands-of-tejashwi-yadav-sisters-rohini-acharya-to-misa-bharti/1628929/">मुलायम के घर ब्याही हैं लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव, जानिए क्या करते हैं उनके 6 जीजा</a> )
-
तब मुलायम सिंह यादव ने बिहार में लालू की राजद के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था।
-
लालू से जब सवाल पूछा गया कि आपके तो समधी और दामाद ही आपकी बात नहीं सुन रहे हैं औऱ आपके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
-
दामाद तेज प्रताप को लेकर लालू ने कहा कि हर किसी को अपनी इच्छानुसार काम करने का हक है। तेजू बहुत ब्रिलियंट और समझदार हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-sister-misa-bharti-know-all-about-mulayam-singh-relative-rabri-devi-son-in-law/1700731/">लालू यादव की बेटी से शादी के बाद छोड़ दी थी नौकरी, जानिए कौन हैं राबड़ी देवी के ये दामाद</a> )
-
लालू ने अपने सालों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पास दो साले थे लेकिन दोनों आज हमारे खिलाफ हैं। तो कौन क्या करता है ये उसका अपना निजी फैसला है।
-
लालू ने ये भी कहा कि हमने अपनी बेटी राजलक्ष्मी से बोल दिया है कि अब मुलायम सिंह ही तुम्हारे परिवार के मुखिया हैं। वो जो भी फैसला करें तुम्हें उनके साथ ही खड़े रहना है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-lalu-prasad-yadav-when-tejashwi-yadav-father-take-jibe-on-his-daughter-rajlakshmi-yadav-father-and-husband/1702464/">मुलायम सिंह को धोती और छाता देकर मना लेंगे, जब लालू यादव लेने लगे अपने नाराज समधी के मजे</a> )
-
बता दें कि साल 2015 में लालू की बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी तेज प्रताप सिंह यादव से हुई थी। इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश की तमाम मशहूर शख्सियतें शामिल हुई थीं।
