-
Lalu Prasad Yadav Rabri Devi: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की 9 संतानें हैं। सबसे बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती (Misa Bharti) है तो राजलक्ष्मी यादव (Rajlakshmi Yadav) सबसे छोटी संतान हैं। राजलक्ष्मी यादव की शादी यूपी में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में हुई है। कुछ सालों पहले लालू प्रसाद यादव ने एक टीवी शो में बताया था कि किस तरह से उन्होंने राबड़ी देवी को साड़ियों के नाम पर बेवकूफ बनाया था।
-
पूरा मामला स्टार टीवी पर प्रसारित होने वाले रियालिटी शो 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं' का है। इस शो को शाहरुख खान होस्ट किया करते थे। शो के फिनाले एपिसोड में बतौर स्पेशल कंटेस्टेंट लालू प्रसाद यादव पहुंचे थे।
-
शो में लालू प्रसाद से उनके निजी जीवन को लेकर भी कई बातें पूछी गईं। शो में उनसे ये भी पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी राबड़ी देवी के लिए कोई रोमांटिक चीज की है?
-
इसके जवाब में लालू यादव ने कहा कि राबड़ी तो अपने आप में ही राबड़ी हैं। उनके लिए क्या रोमांटिक करना। इसके साथ ही लालू ने एक वाकया भी सुनाया।
-
लालू ने बताया कि एक बार वह बैंगलुरू गए थे। वहां पर सिल्क की काफी सस्ती साड़ियां मिल रही थीं। वापसी में उन्होंने राबड़ी के लिए थोक में साड़ियां खरीद लीं।
-
साड़ियां राबड़ी को देते हुए लालू ने उनसे झूठ कहा कि ये एक-एक साड़ी 10-10 हजार रुपए की है। राबड़ी देवी ने यकीन भी कर लिया और काफी खुश हुईं।
-
लेकिन जब राबड़ी साड़ियां इस्तेमाल करने लगीं तो वह जगह जगह से फटने लगीं। और जब साड़ियां फटने लगीं तो उन्होंने लालू से साफ कह दिया कि आप हमको घटिया साड़ी लाकर दे दिये हैं।
-
लालू ने शो में ये भी बताया कि राबड़ी देवी ना तो मेकअप करती हैं और ना ही कभी लिपस्टिक लगाती हैं। वह सादगी से रहती हैं औऱ परिवार संभालती हैं।
-
Photos: Indian Express Archives