-

Lalu Prasad Yadav Shahrukh Khan: लालू प्रसाद यादव अपने ठेठ गंवई अंदाज के लिए पूरे देश में चर्चित रहे हैं। लालू अपने अंदाज के साथ ही अपने हेयरस्टाइल के लिए भी फेमस रहे हैं। वह हमेशा छोटे बाल रखते हैं। एक बार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनसे उनके हेयर स्टाइल के बारे में पूछ लिया था। तब लालू ने इस राज से पर्दा उठाया था कि वह इस तरह का हेयर स्टाइल क्यों रखते हैं।
-
सालों पहले एक टीवी गेम शो में शाहरुख खान से लालू प्रसाद यादव का आमना सामना हुआ था। शाहरुख खान ने उनसे कहा था कि वह उनके हेयर स्टाइल के बड़े प्रशंसक हैं।
-
शाहरुख ने लालू से कहा कि मेरे और धोनी के हेयर स्टाइल से भी ज्यादा आपके बालों का स्टाइल लोग फॉलो करते हैं।
-
शाहरुख की बातें सुन लालू ने कहा कि मैं जिस तरह से अपने बाल रखता हूं उसे मिलिट्री कट बोलते हैं। जिस तरह हमारे सेना के जवान छोटे बाल रखते हैं मैं भी उन्ही की तरह रखता हूं।
-
लालू ने कहा कि बाल छोटे रखने से कंघी की जरूरत नहीं पड़ती और हाथों से ही संवर भी जाते हैं।
-
बकौल लालू बाल छोटे रखने से उनका दिमाग भी सही से काम करता है।
-
छोटे बाल का एक फायदा और बताते हुए लालू ने कहा कि जो लोग बड़े बाल रखते हैं उनकी गर्दन पतली हो जाती है। उन्होंने शाहरुख से कहा कि लेकिन आपकी गर्दन ठीक है। (All Photos: Indian Express Archives)