-

Lalu Prasad Yadav Lal Krishna Advani: लालू प्रसाद यादव अपनी राजनीति के साथ ही अपने बोलने के अंदाज और वाकपटुता के लिए भी काफी चर्चित रहे। संसद भवन में भी लालू अपने भाषणों से पूरे सदन में हंसी के ठहाके लगवा दिया करते थे। एक बार तो उन्होंने बीजेपी सांसद लाल कृष्ण आडवाणी की मौजदूगी में ही लोकसभा के अंदर उनकी खूब चुटकी ली जिसपर पूरा सदन हंस पड़ा था।
-
दरअसल ये पूरा मामला साल 2011 का है। तब देश की राजधानी दिल्ली में अन्ना आंदोलन चल रहा था। आंदोलन में देश की सरकार और राजनेताओं पर भी खूब हमले बोले गए थे।
-
अंन्ना आंदोलन को लेकर संसद में भी चर्चा हुई। लालू प्रसाद यादव ने इसपर अपनी बात रखते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था।
-
लालू ने कहा था कि बीजेपी के गोविंदाचार्य अन्ना आंदोलन में जाकर कहते हैं कि यहां धरने पर बैठ लोगों में सैकड़ों लोग तो हमारे आरएसएस के हैं।
-
लालू ने एलके आडवाणी की तरफ घूम कर पूछा कि क्या आपको प्रधानमंत्री नहीं बनना है। बनना है तो ये सब क्या है। हम लोग तो आप लोगों का विरोध इसलिए करते हैं कि आप लोगों का रास्ता गलत है।
-
तब अन्ना हजारे की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए लालू ने कहा था कि ये बहुत गलत तरीका था। मैंने भी आडवाणी जी को गिरफ्तार किया था लेकिन ऐसे नहीं।
-
लालू ने बताया कि हमने आडवाणी जी को गिरफ्तार करके हेलीकॉप्टर से दूसरे राज्य में गेस्टहाउस में भिजवाया था। उनको सारी सुविधा दी थी।
-
लालू ने बताया कि हम तो आडवाणी जी से फोन पर हालचाल भी लेते रहते थे कि किसी चीज की कोई समस्या तो नहीं है। लालू ने आडवाणी की चुटकी लेते हुए कहा कि हम मजबूर थे आपको कैद करने पर, क्योंकि आप लोग बाबरी मस्जिद तोड़ने जा रहे थे।
-
लालू की बातों पर पूरा सदन हंस रहा था। खुद आडवाणी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
-
बता दें कि रथयात्रा निकाल रहे लाल कृष्ण आडवाणी को अक्टूबर 1990 में लालू प्रसाद यादव ने बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार कर मसनजोर गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया था।
-
Photos: Indian Express Archives and PTI