-
Lalu Prasad Yadav – Kajol: लालू प्रसाद यादव ऐसे राजनेता हैं जो राजनीति के अलावा भी दूसरे कारणों से चर्चा में बने रहते हैं। उनके कई नॉन पॉलिटिकल वीडियो और बयान सोशल मीडिया में वायरल हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल है जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल से फिल्मों में अश्लीलता पर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
-
पूरा मामला साल 2012 का है। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में काजोल पहुंची थीं। उसी प्रोग्राम में लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे।
-
काजोल ने कार्यक्रम में खुद से और फिल्मों से जुड़ी तमाम बातें कीं। अपनी बातें रखने के बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सवालों के जवाब भी दिये।
-
लालू प्रसाद यादव ने भी काजोल से सवाल पूछा। लालू का सवाल सुन पहले तो काजोल काफी हंसीं फिर उसका जवाब बड़ी साफगोई से दिया।
-
लालू ने काजोल से पूछा कि पहले की जो फिल्में आती थीं उनमें और आज की फिल्मों में आप क्या अंतर देखती हैं। लालू ने अपने सवाल को आगे बढ़ाते हुए पूछा कि जब ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में बनती थीं तब वह काफी अच्छी होती थीं। लेकिन अब जो फिल्में बनती हैं, आपको नहीं लगता कि उनमें अश्लीलता बढ़ गई है।
-
काजोल ने लालू के सवाल के जवाब में कहा कि हां मैं बिल्कुल मानती हूं कि अब फिल्मों में वल्गैरिटी बढ़ गई है। काजोल ने कहा कि लालू जी मैं आपकी बातों से पूरी तरह से सहमत हूं।
-
काजोल ने अपने जवाब में आगे कहा कि फिल्में जो होती हैं वह समाज का आईना होती हैं। समाज में जो चल रहा होता है वही हमारी फिल्मों में नजर आता है। काजोल ने कहा कि आज का समाज थोड़ा बोल्ड हुआ है जिस कारण फिल्मों में भी बोल्डनेस नजर आती है।
-
काजोल के जवाब के बाद लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि आप काजोल के जवाब से संतुष्ट हैं? जवाब में लालू ने कहा कि हां काजोल ठीक ही कह रही हैं। जैसा समाज होगा वैसी ही फिल्में होंगी।
-
Photos: Indian Express And Social Media