-
Lalu Prasad Yadav LifeStory: लालू प्रसाद यादव भारतीय राजनीति का एक चर्चित नाम हैं। करीब 5 दशक से वह सार्वजनिक जीवन में हैं। बीत निजी जीवन की करें लालू ने राबड़ी देवी से शादी रचाई है और उनकी 9 संतान है। शादी के 22 साल बाद राबड़ी लालू को 'साहेब' कहकर पुकारने लगी थीं। हालांकि पहले वह उन्हें किसी और तरीके से पुकारती थीं।
-
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की शादी 1973 में हुई थी। राबड़ी लालू से करीब 11 साल छोटी हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-lalu-prasad-yadav-when-tejashwi-yadav-father-take-jibe-on-his-daughter-rajlakshmi-yadav-father-and-husband/1702464/">मुलायम सिंह को धोती और छाता देकर मना लेंगे, जब लालू यादव लेने लगे अपने नाराज समधी के मजे</a> )
-
शादी के बाद राबड़ी अपने पति लालू प्रसाद को 'ईह' कहकर पुकारती थीं। बिहार के आम परिवारों में महिलाएं अकसर अपने पति को इसी तरह से संबोधित करती थीं। तब पतियों का नाम नहीं लेने का चलन था।
-
साल 1995 के मध्य में किसी समय विवाह के 22 साल और नौ बच्चों के जन्म के बाद, राबड़ी देवी ने लालू यादव को संबोधित करने के अपने तरीके में बदलाव लाने का निश्चय किया। वे उन्हें 'साहेब' कहकर बुलाने लगीं।
-
दरअसल जब राबड़ी की शादी लालू से हुई थी तब उनकी उम्र महज 14 साल थी। लालू भी तब एक साधारण युवा नेता ही हुआ करते थे। राबड़ी अपनी समझ और समाज में चलन के हिसाब से लालू को ईह कहकर पुकारने लगी थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-interesting-story-when-rjd-chief-and-rajlakshmi-yadav-father-wants-to-land-his-plane-to-drink-water/1732000/">जब लालू प्रसाद यादव को लगी प्यास तो रांची में लैंड करवाने लगे थे प्लेन</a> )
-
1995 तक लालू बिहार में बहुत बड़ा नाम बन चुके थे। लालू पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने पूरे कार्यकाल के लिए कार्यालय में रहने के बाद दोबारा साल 1995 में सत्ता बनाए रखी।
-
अब राबड़ी देवी के लिए भी उन्हें 'ईह' कहने से काम नहीं चलने वाला था। बकौल राबड़ी लालू अपने घर में एक बेहतर खिताब के अधिकारी थे। इसलिए वह लालू को साहेब बुलाने लगी।
-
लालू प्रसाद यादव की जिंदगी से जुड़ा ये किस्सा संकर्षण ठाकुर की किताब बन्धु बिहारी से लिया गया है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-life-story-when-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-get-angry-over-india-tv-rajat-sharma-ajit-anjum-for-nitish-kumar/1714628/">नीतीश कुमार मेरी जांघ पर पेशाब कर देगा तो उसे काट थोड़े दूंगा- जब बुरी तरह झल्ला गए थे लालू यादव</a> )
-
Photos: Indian Express and Social Media
