-
Lalu Prasad Yadav Akhilesh Yadav Relationship: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश य़ादव और राजद (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव राजनीतिक साथी होने के साथ ही आपस में रिश्तेदार भी हैं। लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी अखिलेश यादव के भतीजे से हुई है।
-
लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव आपस में समधी हैं। हालांकि एक वक्त था जब अखिलेश लालू यादव के दामाद बनने वाले थे।
-
दरअसल अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लालू यादव अपनी बेटी की शादी अखिलेश से कराना चाहते थे। इसके लिए मुलायम भी तैयार हो गए थे। लेकिन अखिलेश डिंपल से शादी करना चाहते थे। बकौल अमर सिंह उनके प्रयास से ही अखिलेश की शादी डिंपल से हो पाई थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-vs-mulayam-singh-yadav-when-akhilesh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-get-angry-over-sp-chief/1709981/">‘रातभर नाच देखे हैं, इसीलिए नहीं उतरी खुमारी..’, जब समधी मुलायम सिंह पर भड़क गए लालू यादव</a> )
-
बात संबंधों की करें तो अखिलेश यादव और लालू के बीच कभी कड़वाहट नहीं रही। हालांकि अखिलेश के पिता मुलायम और लालू कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
-
चारा घोटाले में लालू जब सजा काट रहे थे तब भी अखिलेश यादव उनके लिए आवाज बुलंद किये रहते थे। कहा जाता है कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के साथ ही अखिलेश ने भी लालू को वादा किया है कि किसी भी परिस्थिति में वो उनके साथ ही खड़े रहेंगे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/west-bengal-cm-mamata-banerjee-tmc-relationship-with-rjd-lalu-prasad-yadav-mulayam-singh-yadav-in-law-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-share-photos/1710847/">कभी बेटी-दामाद संग पी चाय तो कभी पत्नी के लगीं गले, लालू परिवार से ऐसे हैं ममता बनर्जी के संबंध</a> )
-
अखिलेश यादव भले समधी लगते हों लेकिन लालू अभी भी उन्हें बेटे की तरह स्नेह और सम्मान देते हैं।
-
बता दें कि लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप से हुई है। राजलक्ष्मी अपने ससुराल में अखिलेश और डिंपल के काफी करीब हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-and-dimple-yadav-daughter-in-law-tejaswi-yadav-sister-lifestory/1733615/">लालू प्रसाद के सीएम बनने के बाद पैदा हुई थीं राजलक्ष्मी, मां-पापा के बेहद करीब हैं अखिलेश यादव की ये बहू</a> )
-
Photos: PTI And Social Media