-
गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है यानी गणेश उत्सव के समापन के बाद गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है और अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना की जाती है। (ANI Photo)
-
इस मौके पर मुंबई में लालबाग के राजा का भी विसर्जन किया गया। गणपति बप्पा को अंतिम विदाई देने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। (ANI Photo)
-
हर साल लालबाग के राजा के विसर्जन के लिए भक्तों की इसी तरह से भीड़ जुटती है और लोग नाच-गाकर बप्पा को विदाई देते हैं। (ANI Photo)
-
इस विदाई समारोह की कुछ अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लोग रंग-गुलाल, ढोल-ताशों के बीच लालबाग के राजा को विदाई देते नजर आ रहे हैं। (ANI Photo)
-
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं भक्तों की भीड़ ने लालबाग के राजा की मूर्ति के विसर्जन से पहले जुलूस निकाला है और बप्पा की विदाई के लिए जमा हुए हैं। (ANI Photo)
-
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लालबाग के राजा की मूर्ति के विसर्जन से पहले भक्तों की भीड़ जमा हो गई है और उन्हें विदाई देने से पहले प्रार्थना करने के साथ-साथ नाच-गा रहे हैं। (PTI Photo)
-
यह जुलूस लालबाग-परेल से गिरगांव चौपाटी समुद्र तट तक निकाली गई थी। लालबाग के राजा का विसर्जन लिफ्ट के सहारे मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर किया गया। (PTI Photo)
-
लालबाग के राजा के साथ-साथ मुंबई के अलावा कई जगहों पर गणपति बप्पा को विदाई दी गई। विदाई के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। (REUTERS Photo)
-
इन तस्वीरों में आप लोगों को भगवान गणेश को विदाई देते और उनकी मूर्ति का विसर्जन करते हुए देख सकते हैं। (REUTERS Photo)
(यह भी पढ़ें: सालभर के हुए Jawan एक्ट्रेस नयनतारा के जुड़वा बेटे, जन्म पर खूब हुआ था बवाल)