-
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज के सुपरस्टार हैं। लेकिन उनके ससुर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता था। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी थी कि उसे शब्दों में बयां भी नहीं किया जा सकता। उनकी हर एक अदा पर बड़ी संख्या में फैंस फिदा थे। लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता होगा कि राजेश खन्ना को गुस्सा भी बहुत आता था। एक बार तो अपनी साली सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) के कारण वह अपने को एक्टर को मारने के लिए दौड़ पड़े थे।
-
सिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का पत्नी और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन हैं। सिंपल ने 1977 में अनुरोध नाम की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
-
10 साल के फिल्मी करियर में सिंपल ने लूटमार, शाका, परख, दूल्हा बिकता नहीं, हम रहे ना हम, प्यार के दो पल सहित कई फिल्मों में काम किया।
-
सिंपल कपाड़िया का फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर रंजीत पर क्रश था। वह उन्हें पसंद करती थीं। दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए थे।

रंजीत को राजेश खन्ना पसंद नहीं करते थे। राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि उनकी साली रंजीत से किसी भी तरह का कोई भी संबंध रखे। उन्होंने सिंपल को समझाया भी लेकिन वह नहीं मानीं। रंजीत औऱ सिंपल के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। 
फिल्म छैला बाबू की शूटिंग हो रही थी। फिल्म में रंजीत के साथ भी राजेश खन्ना का सीन था। शूटिंग के सेट पर दोनों में काफी तल्खी देखने को मिली थी। बताया जाता है कि राजेश खन्ना रंजीत को मारने के लिए दौड़े भी थे। 
हालांकि उस रोज के बाद सिंबल औऱ रंजीत के अफेयर की चर्चाएं धीमी पड़ने लगीं औऱ कुछ समय बाद बिल्कुल बंद हो गईं। सिंपल कपाड़िया ने 1987 में फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और फैशन डिजायनर बन गईं। -
All Photos: Social Media