-
फ्लाइंग जट की अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस अपनी शानदार फिजीक और हॉट लुक के लिए जानी जाती हैं। जैकलीन ने जब लैक्मे फैशन वीक 2016 में रैंप पर कैट वॉक किया तो लाखों दिलों को धड़कने तेज हो गईं। मैटेलिक सिल्वर कलर की ड्रेस में एनर्जी और कॉन्फिडेंस से लबरेज जैकलीन जब रैंप पर उतरीं तो वहां बैठे सभी लोगों की नजरें उन्हीं पर थीं। (Photo: Jacqueline Fernandez Facebook)
-
मालूम हो कि 2015 के फैशन वीक में जब उन्होंने वॉक शुरू किया था तो शुरुआत करते वक्त वह थोड़ा लड़खड़ा गई थीं लेकिन इस बार वह आत्मविश्वास से लबरेज नजर आईं। (Photo: Yogen Shah)
-
इस फैशन वीक में डिजाइनर राजेश प्रताप के लिए वॉक किया। डिजाइनर राजेश की तारीफ करते हुए जैकलीन ने कहा, "मुझे वॉक शुरू करने से पहले बहुत हंसी आ रही थी।" (Photo:Yogen Shah)
-
जैकलीन ने बताया कि मुझसे शांत और संयमित रहने को कहा गया। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। (Photo:Yogen Shah)
-
जैकलीन ने बताया कि वह राजेश के काम की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा कि वह खूबसूरत और पहनने लायक ड्रेस बनाते हैं। (Photo: Jacqueline Fernandez Instagram)
-
जैकलीन ने कहा कि जितने भी आउटफिट आज दिखाए गए मैं उन सभी को एक-एक दिन पहन सकती हूं। (Photo: Jacqueline Fernandez Instagram)
-
उन्होंने कहा कि वह बहुत शानदार शख्स हैं और मैं उनके लिए वॉक करके गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। (Photo: Jacqueline Fernandez Instagram)
-
सुनहरी शानदार ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर आम तौर पर सक्रिय रहने वाली अदाकाराओं में से एक हैं। (Photo: Jacqueline Fernandez Instagram)