-

कैरोल ग्रेसिएस पिछले लैक्मे फैशन वीक में बेबी बम्प के साथ रैंप पर चली थीं। इस बार के फैशन वीक में जल्द ही मां बनने वालीं करीना कपूर खान को बेबी बंप के साथ रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया। फैशन वीक में करीना ने सब्यसाची के हालिया कलेक्शन की ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक की। इसके साथ ही लैक्मे फैशन वीक के विंटर: फेस्टिवल 2016 का समापन हो गया।(Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)
-
बता दें, जब लैक्मे फैशन वीक शुरु हुआ था तो चर्चा थी की लैक्मे की ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर सब्यसाची की ड्रेसेज के साथ रैंप पर वॉक करेंगी। जब करीना रैंप पर उतरी तो सभी सांस थम गईं। करीना ने लहंगा और कुर्ती पहना हुआ था। (Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)
-
‘की एंड का’ की स्टार करीना ने भारी कढ़ाई वाला हरे रंग का लहंगा और कुर्ती स्टाइल की चोली पहनी थी। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था। अपने इस लुक में वह राजसी दुल्हन लग रही थीं। उनके इस शाही अंदाज में खूबसूरत मांगटीका चार चांद लगा रहा था। (Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)
-
करीना ने कहा, ‘यह कोई एक नहीं है….हम दो हैं। यह बेहद खास लम्हा है। मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है। हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके। लेकिन यह लम्हा बेहद खास है। यह इतिहास में दर्ज रहेगा। मैं इस समय वाकई बेहद भावुक हूं। यह चाहती हूं कि इस क्षण का आनंद हर कोई उठाए।'(Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)
-
अन्य मॉडल्स के साथ रैंप पर करीना कपूर खान। रैंप पर करीना कपूर रॉयल लुक में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।(Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)
-
डिजाइनर सब्यसाची के साथ करीना कपूर खान। करीना ने सब्यसाची की तारीफ करते हुए कहा कि मैं कहना चाहूंगी कि सब्यसाची एक डिजाइनर नहीं बल्कि कलाकार हैं। वह चित्र बनाते हैं। मैं इस कलाकार के परिधान पहनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।(Photo-Indian Express/Amit Chakravarty)