-
Ajay Misra Teni: लखीमुपर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के बाद से ही खीरी से बीजेपी (BJP) सांसद अजय मिश्र टेनी चर्चा में हैं। उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। टेनी पहली बार 2012 में विधायक बने थे। विधायक बनने के 9 साल के अंदर ही वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद तक पहुंच गए। आइए जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं अजय मिश्र टेनी।
-
अजय मिश्र टेनी 2012 में निघासन विधानसभा सीट से बीजेपी एमएलए चुने गए थे। उसके दो साल बाद 2014 में वह खीरी से लोकसभा चुनाव जीते। 2019 में भी वह इसी सीट से बीजेपी के ही टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे।
-
जुलाई 2021 में नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार में उन्हें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की कुर्सी सौंपी गई। उनके बैकग्राउंड को लेकर काफी चर्चा होती है।
-
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में अजय मिश्र ने बताया था कि उनके पास करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है।
-
टेनी के मुताबिक उनके पास महिंद्रा की थार समेत 30 लाख रुपए के कीमत की दो कार हैं। उन्होंने 2 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत का सोना भी रखा हुआ है। टेनी राइस मिल भी चलाते हैं।
-
बात असलहों की करें तो अपने हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास एक रिवाल्वर और एक राइफल है।
-
अजय मिश्र टेनी ने बताया था कि उनके पास करीब 50 लाख रुपए के दो रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी और करीब 70 लाख रुपए की खेती लायक जमीन है।
