-
ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी किश्मत के भरोसे छोड़ देते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी किस्मत खुद गढ़ते हैं। आपने अंग्रेजी की कहावत ‘नेवर टू लेट टू स्टार्ट’ (Never Too Late to Start) तो जरूर सुनी होगी। इसका मतलब हुआ कि कोई भी नई शुरुआत करने में कभी भी देरी नहीं होती है। आपकी उम्र या परिस्थिति चाहे जो हो, आप उसके बाद भी किसी नई चीज की शुरुआत कर सकते हैं और ईमानदारी व मेहनत के दम पर सफलता भी हासिल कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 90 की उम्र को पार कर चुके हैं और इन्हें फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
-
Lachman Das Mittal
लछमन दास मित्तल ने 19960 में 60 वर्ष की आयु में अपना व्यवसायिक करियर शूरू किया था। उन्होंने एलआईसी एजेंट के रूप में अपनी नौकरी पूरी करने के बाद ‘सोनालिका ग्रुप’ कंपनी की नींव रखी थी। (Source: Sonalika Tractors India/Facebook) -
फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें अबपतियों की लिस्ट में शामिल किया है। 92 साल के लक्ष्मण दास मित्तल की नेटवर्थ की बात करें तो वह 2.5 अरब डॉलर के करीब है। (Source: Sonalika Tractors India/Facebook)
-
Kushal Pal Singh
91 साल के कुशाल पाल सिंह ने 1961 में डीएलएफ में शामिल होने के लिए अपनी सेना की पोस्टिंग छोड़ दी। चेयरमैन के रूप में पांच दशकों से अधिक समय के बाद उन्होंने जून 2020 में अपने पद से इस्तीफ दे दिया। (Source: DLF/Website) -
फोर्ब्स के अनुसार उनके पास 9.9 बिलियन डॉलर की बड़ी संपत्ति है।
-
Benu Gopal Bangur
‘श्री सीमेंट’ के चेयरमैन बेनू गोपाल बंगुर 91 साल के हो चुके हैं। पारिवारिक बंटवारे के बाद 1992 में उन्हें ‘श्री सीमेंट’ विरासत में मिली थी। (Source: Shree Cement Ltd/Facebook) -
फोर्ब्स 2023 की लिस्ट के अनुसार उनकी कुल अनुमानित संपत्ति 7.1 बिलियन डॉलर है।
-
Pratap Reddy
91 साल के प्रताप रेड्डी एक कार्डियोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने 1983 में अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज की स्थापना की थी। (Source: ApolloHospitals/Website) -
फोर्ब्स के अनुसार रेड्डी के पास 2.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।
(यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का कार कलेक्शन: भारत के सबसे अमीर शख्स के पास हैं ये पांच सबसी महंगी गाड़ियां)