जी टीवी के धारावाहिक शो 'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपनी लाइफ को एंजॉय करने निकली हैं। हाल ही में शिखा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें देखकर लगता है कि वह अपनी रील भूमिका से काफी अलग हैं। बता दें कि इन दिनों शिखा वियतनाम की खूबसूरत वादियों में राहत की सांस ले रही हैं। (All Pics- Instagram) शिखा सिंह 'कुमकुम भाग्य' में अभि की बहन का किरदार निभा रही हैं। इस शो में भले ही वह निगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं लेकिन यहां आप उन्हें बिल्कुल अलग अंदाज में पाएंगे। -
रियल लाइफ में शिखा काफी फन लविंग गर्ल हैं।
-
टीवी पर शिखा को दर्शक विलन के रूप में नजर आती हैं जबकि रियल लाइफ में वह एक जिंदादिल इंसान हैं।
शिखा के रियल लाइफ पार्टनर कैप्टन करण शाह हैं, जो कि एक पायलट हैं। -
चंडीगढ़ की रहने वाली शिखा को एक्टिंग के अलावा डासिंग और कुकिंग का भी काफी शौक है।
-
2006 में शिखा 'मिस चंडीगढ़' का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
