-
शान, बॉर्डर, मिर्जापुर, सूर्मा और खट्टा मीठा जैसे फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति खरबंदा की शादी भी उसी जगह हुई जहां पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सात फेरे लिए। जी हां, हम बात कर रहे हैं जोधपुर के उमैद पैलेस के बारे में। हाल ही में कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति खरबंदा ने भी उमैद पैलेस में अपने बॉयफ्रेंड रोहित से शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (All Pics- Instagram)
-
श्रुति और रोहित नवल की शादी 17 दिसंबर को हुई। पेशे से श्रुति ज्वैलरी डिजाइनर हैं।
-
श्रुति और रोहित काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों की शादी हुई।
श्रुति खरबंदा की शादी भी धूमधाम से की हुई। संगीत सेरेमनी में हरलीन कौर ने गाना गाया। -
संगीत सेरेमनी में चाद चांद लगाने के लिए यहां पर ब्रिटिश सिंगर जे सीन आए थे।
-
इस शादी में मंदिरा बेदी, हार्डी संधु, आशीष चौधरी, हरलीन कौर जैसे सेलेब्स नजर आईं।
-
शादी से संबंधित सभी खास रस्में भी इसी भवन में संपन्न हुईं।
-
हल्दी सेरेमनी के दौरान श्रुति और रोहित। साथ में कुलभूषण खरबंदा।
-
कुलभूषण खरबंदा ने बेटी की शादी में कोई कमीं नहीं छोड़ी। उन्होंने हर उस चीज का ध्यान रखा जो कि श्रुति को पसंद थी।
-
मंगलवार को ही कुलभूषण और उनका पूरा परिवार जोधपुर से रवाना हुआ था।
-
पति रोहित के साथ श्रुति।
-
शादी के दिन उमैद पैलेस तमाम तरह की लाइट्स से रौशन रहा।