सोनी टीवी के धारावाहिक शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' से फेम हुई टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नाडिश लंबी छुट्टियों से वापस अपने घर आ गई हैं। एरिका अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लंबी छुट्टियों पर अंडमान निकोरबार द्वीप गई थीं। लेकिन उन्होंने जो मजा अंडमान के बीच पर लिया लिहाजा अब वही मजा वह अपने घर के पूल में ले रही हैं। हाल ही एरिका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह स्वीमिंग पूल में नहाती दिख रही हैं। (All Photos- Instagram) मदर्स डे के दौरान भी एरिका ने पूल में अपनी मां के साथ नहाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। लिहाजा इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि एरिका को समुंदर के गहरे पानी और स्वीमिंग पूल में नहाना बेहद पसंद है। -
एरिका ने अपने शो के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं। हाल ही उन्होंने AJIO.com's के समर कलेक्शन के लिए फोटोशूट भी कराया है।
-
इस फोटोशूट में एरिका कई तरह के स्टायलिश अंदाज में दिख रही हैं। कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में एरिका एक सिंपल गर्ल सोनाक्षी बनकर नजर आई थीं लेकिन रियल लाइफ में वह काफी स्टायलिश हैं।
-
आपको बता दें कि एरिका फर्नांडिस हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
-
2011 में हुए फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में एरिका ने भाग लिया था।
-
अंडमान के समुंदर में एरिका।
-
जहाज में समुंदर की लहरों को निहारतीं एरिका।
