-

स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस-मॉडल कृतिका चौधरी मुंबई स्थित उनके घर में 12 जून को मृत पाई गईं। पुलिस के मुताबिक ऐसी आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। पिछले चार दिनों से उनका शव उनके ही घर में सड़ रहा था, इस बात का जानकारी जब पड़ौसियों ने पुलिस को दी तब पुलिस ने कृतिका के घर का बाहर से बंद दरवाजा खोला। अंधेरी वेस्ट इलाके में रहने वाली कृतिका 2013 में आई फिल्म रज्जो में कंगना रनौत के साथ काम कर चुकी थीं। वह पिछले काफी समय से एक्टिंग और मॉडलिंग इंडस्ट्री में हाथ आजमा रही थीं। (Photo Source: Facebook)
-
कृतिका 2011 में कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले सीरियल परिचय में भी काम कर चुकी हैं। वह हरिद्वार की रहने वाली हैं और काफी वक्त से मुंबई में रह रही थीं। (Photo Source: Facebook)
-
कृतिक चौधरी ने अभिनय की शुरुआत साल 2011 में एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी के टीवी सीरियल “परिचय: नई जिंदगी के सपनों का” से ही की थी। (Photo Source: Facebook)
-
इसके अलावा बड़े पर्दे की बात करें तो वह फिल्म ‘मुंबई कैन डांस साला’ में भी डांस करती नजर आ चुकी हैं। (Photo Source: Facebook)
-
कृतिका के फेसबुक अकाउंट पर उनका लास्ट अपडेट 6 जून को दोपहर 12.48 मिनट का है। इस पोस्ट में उन्होंने यलो ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं। (Photo Source: Facebook)
-
पुलिस के अनुसार शव की स्थिति देखकर लगता है कि वो दो- तीन दिन से ऐसे ही पड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार कृतिका चौधरी का शव सड़ने लगा था। (Photo Source: Facebook)
-
पहले पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था लेकिन बाद में जांच के उपरांत पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। (Photo Source: Facebook)
-
सूत्रों के अनुसार कृतिका के शव के दायें हिस्से पर चोट के निशान थे। सूत्रों के अनुसार जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती ये कहना मुश्किल होगा कि कृतिका की मौत स्वाभाविक है या उसकी हत्या की गई है। (Photo Source: Facebook)
-
पुलिस ने कृतिका के परिवार वालों को उनकी मौत की खबर दे दी है। पुलिस कृतिका के नजदीकी दोस्तों से पूछताछ कर रही है। (Photo Source: Facebook)
-
एक पुलिस अफसर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उसका हाल-फिलहाल किसी से झगड़ा हुआ था या उसे किसी तरह की कोई दिक्कत थी।” (Photo Source: Facebook)
-
फिलहाल पुलिस को कृतिका की मौत का कारण पता लगाने के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतिजार है जिसके बाद यह तय किया जा सकेगा कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या यह हत्या है। (Photo Source: Facebook)