-

-
कृति ने सुशांत सिंह के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यह तस्वीर उनकी मॉरीशस के लिए रवाना होने से पहले की है।
-
बर्थडे से एक दिन पहले कृति को अपने बहन के साथ प्री-बर्थडे पार्टी सेलेब्रेट करते हुए भी देखा गया था।
कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि कृति और सुशांत दोनों बैंकॉक में साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि सुशांत ने बयान जारी करके इसका खंडन किया था। सुशांत ने कहा था, 'मैंने कृति के साथ मेरे अफेयर्स की खबरें पढ़ी हैं। ये केवल मनोरंजन करती हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है। कुछ दिन पहले मुझे पढ़ने को मिला था कि मैं और कृति एक साथ बैंकॉक में छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन वह वहां नहीं थी। मैं अभी किसी को डेट नहीं कर रहा हूं। वहीं कृति ने भी पिछले सप्ताह इसका खंडन करते हुए कहा था, 'शुरुआत में मैंने सोचा कि इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए, क्योंकि यह इंडस्ट्री का हिस्सा है। यह हर बार होता है जब आप किसी के साथ काम करते हैं। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।' -
अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे, लेकिन हालही दोनों ने अलग-अलग होने का फैसला किया।