-   बॉलीवुड के वेटरन एक्टर जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पूल साइड फोटो शेयर की है। वो अपनी ऐसी ही फोटोज की वजह से इंटरनेट की सनसनी बन चुकी हैं। (Image Source: Instagram) 
-  हाल ही में अपनी पूल साइड फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- रातें ऐसी होनी चाहिए…दिमाग, शरीर और आत्मा को रिलैक्स कीजिए। (Image Source: Instagram) 
-  इंस्टाग्राम पर हजारों लोग इस स्टार किड को फॉलो करते हैं। उनकी स्टनिंग फोटोज की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। (Image Source: Instagram) 
-  हमेशा वो इस बात को साबित करती हैं कि वो एक स्टनर हैं। (Image Source: Instagram) 
-  अपनी मां और भाई के साथ कृष्णा श्रॉफ। (Image Source: Instagram) 
-  कृष्णा के बॉलीवुड में आने की भी चर्चा है। देखते हैं किस फिल्म से वो अपने इस करियर की शुरुआत करती हैं। (Image Source: Instagram)