-
KPTCL Recruitment 2016: कर्नाटक में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। केपीटीसीएल ने 1921 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें सहायक कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, सहायक लेखा अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सहायक व कनिष्ठ सहायक के पद शामिल है।
-
KPTCL Recruitment 2016: इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर 2016 के बाद आवेदन कर सकते हैं। कॉरपोरेशन की ओर से जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनके लिए पद के अनुसार सैलरी और योग्यता तय की गई है। भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों की कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में ही रहना होना।
-
KPTCL Recruitment 2016: सलेक्शन प्रोसेस- उम्मीदवारों का चयन केपीटीसीएल की ओर से किया जाएगा। साथ ही कॉरपोरेशन की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा और उसकी मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उम्मीदावरों का चयन किया जाएगा।
-
KPTCL Recruitment 2016: कैसे करें अप्लाई- इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
-
KPTCL Recruitment 2016: कॉरपोरेशन की ओर से मांगे गए आवेदन के पदों में सहायक कार्यकारी अभियंता के 52 पद, सहायक अभियंता के 416 पद, सहायक अभियंता (सिविल) के 24 पद, सहायक लेखा अधिकारी के 296 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 409 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 12 पद, असिस्टेंट के 422 पद और जूनियर सहायक के 290 पद शामिल है।
-
KPTCL Recruitment 2016: कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) की स्थापना साल 1999 में की गई थी और इसका मुख्यालय कर्नाटक के बैंगलोर में हैं। केपीटीसीएल समय समय पर भर्ती के लिए आवेदन मांगता रहता है। इससे पहले भी कॉरपोरेशन ने 6213 पदों के लिए लोगों की भर्ती की थी।