-

KPSC Answer Key 2016: कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने ग्रुप सी नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए आयोजित की गई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। हाल ही में आयोजित हुई इस परीक्षा की आंसर की का उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अपने प्रदर्शन चैक कर सकते हैं उन्होंने कितने सवाल गलत किए।
-
KPSC Answer Key 2016: केपीएससी ने 11 सितंबर 2016 को इस परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें करीब लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। बताया जा रहा है कि करीब 197103 लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
-
KPSC Answer Key 2016: केपीएसी ने इसी साल 3 मार्च को इस परीक्षा के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था और उसके माध्यम से आवेदन स्वीकार किए थे। केपीएससी ने 2039 पदों के लिए लोगों से आवेदन मांगे थे।
-
KPSC Answer Key 2016: उम्मीदवार वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अगर उन्हें किसी सवाल के जवाब को लेकर दिक्कत है तो वो 18 सितंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए हर सवाल के अनुसार 50 रुपये की फीस देनी होगी और इसका भुगतान आईपीओ/डीडी के माध्यम से दी जा सकती है।
-
KPSC Answer Key 2016: आपत्ति दर्ज करवाते वक्त उम्मीदवारों को सवाल की पूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही सही जवाब को लेकर रेफर की गई बुक और लेखक के बारे में भी बताना होगा। कर्नाटक लोक सेवा आयोग प्रदेश में कई विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकालता है और परीक्षा का आयोजन करवाता है।
-
KPSC Answer Key 2016: कैसे डाउनलोड करें आंसर की- आंसर की डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Non technical posts (Below degree qualification) of exam held on 11-9-2016’पर क्लिक करें। उसके बाद विषय के अनुसार क्लिक करके आसंर की डाउनलोड कर लें।