-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के भरोसेमंद खिलाड़ी रिंकू सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार छक्के लगाने वाले रिंकू अब जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। दरअसल, रिंकू सिंह की शादी समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज से तय हो गई है। (Photo Source: @rinkukumar12/instagram)
-
सगाई और शादी की तारीख
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू और प्रिया की सगाई 8 जून 2025 को लखनऊ के एक होटल में होगी, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। इसके बाद 18 नवंबर 2025 को दोनों वाराणसी के ग्रैंड होटल ताज में सात फेरे लेंगे। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई को लेकर चर्चाएं पहले से थीं, लेकिन अब यह खबर आधिकारिक रूप ले चुकी है। (Photo Source: @rinkukumar12/instagram) -
कौन हैं प्रिया सरोज?
प्रिया सरोज एक उभरती हुई यंग पॉलिटिशियन हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद हैं। वह 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरी थीं और बीजेपी के बीपी सरोज को 35,000 से अधिक वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। (Photo Source: @ipriyasarojmp/instagram) -
25 वर्षीय प्रिया देश की सबसे युवा महिला सांसदों में से एक हैं। उन्हें राजनीति विरासत में मिली है—उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में केराकत से विधायक हैं। (Photo Source: @ipriyasarojmp/instagram)
-
शिक्षा में रिंकू से कहीं आगे हैं प्रिया
प्रिया सरोज शिक्षा के क्षेत्र में भी एक इंस्पिरेशनल फेस हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई नई दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से उन्होंने एलएलबी (कानून) की पढ़ाई पूरी की। (Photo Source: @ipriyasarojmp/instagram) -
राजनीति में आने से पहले वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह की शिक्षा 9वीं कक्षा तक सीमित रही। उन्होंने अलीगढ़ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स कोटे से दाखिला लिया था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। (Photo Source: @ipriyasarojmp/instagram)
-
संघर्षों से चमकी किस्मत
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था। उनके पिता एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते थे और भाई ऑटो चलाते हैं। रिंकू पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। बचपन में दो कमरों के छोटे से क्वार्टर में रहते थे जो अलीगढ़ स्टेडियम के पास था। (Photo Source: @rinkukumar12/instagram) -
क्रिकेट के प्रति उनका जुनून बचपन से ही था। कठिन हालातों के बावजूद उन्होंने क्रिकेट को नहीं छोड़ा और आज IPL से लेकर भारतीय टीम तक में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने 2014 में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट से करियर की शुरुआत की थी और 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 953 रन बनाकर सुर्खियों में आए। (Photo Source: @rinkukumar12/instagram)
-
उनका IPL सफर भी शानदार रहा है। 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। (Photo Source: @rinkukumar12/instagram)
-
पहली मुलाकात और रिश्ते की शुरुआत
रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। प्रिया की सहेली के पिता एक क्रिकेटर को जानते थे और वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने अपने-अपने परिवारों को इस रिश्ते के बारे में बताया। इसके बाद जनवरी 2025 में रोका हुआ और अब जून में सगाई और नवंबर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। (Photo Source: @rinkukumar12/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री)