-
देश के कई राज्य बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से निचले इलाके में रह रहे लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने को मजबूर हो गए हैं। जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोलकाता समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहे हैं। कोलकाता के हावड़ा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। यहां लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं।
एनडीआरएफ की टीम निचले इलाके में रह रहे लोगों को सहायता पहुंचा रही है। भारी बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिती पैदा हो गई है। निचले इलाके में रह रहे लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। -
वहीं एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई है।
-
वहीं कुछ लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को खाने की राहत सामग्री पहुंचाते भी दिखे।
जलभराव वाले इलाके में लोग अपने सामान को सिर पर उठाकर जाते दिखे। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एनडीआरएक की टीम ने किस तरह निचले इलाके में फंसे एक बुजुर्ग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बाढ़ की वजह से एक जगह से दूसरी जगह जाते लोग। वहीं कुछ लोग केले के पेड़ का सहारा लेकर गांव पार करते दिखे। (All Images: Partha Paul)