-
कोलकाता में रिहर्सल डे परेड के दौरान नो एंट्री जोन में घुसी तेज रफ्तार ऑडी कार की टक्कर से एक वायुसेना अफसर की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि यह कार आरजेडी के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब के बेटे सांबिया सोहराब की है। अंबिया के फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वह तेज रफ्तार लग्जरी कारों का शौकीन है। आगे की स्लाइड्स में देखें सांबिया के सोशल मीडिया अकाउंट की फोटोज, साथ में जानें मामले से जुड़े अहम फैक्ट्स (Source: Facebook)
-
फोटोज में सांबिया पोर्शे, लैम्बॉर्गिनी, ऑडी, बुगाती, मर्सिडीज जैसी महंगी कारों के साथ नजर आ रहा है। अंबिया के फेसबुक पेज के मुताबिक, वह Aafreen group of companies का डायरेक्टर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहराब शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। (Source: Facebook)
-
पुलिस के मुताबिक, जिस शोरूम से हादसे के बाद बरामद की गई कार को खरीदा गया, उसके रिकार्ड दिखाते हैं कि 90 लाख रूपए में खरीदी गई ऑडी सांबिया सोहराब के लिए थी।’’ यह कार 4 जनवरी को सोहराब को दी गई थी। (Source: Facebook)
-
कोलकाता पुलिस की एक टीम ने सोहराब और उसके पिता से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, जो बंद मिला। पुलिस ने कहा, ‘‘हमारी टीम उनके घर गई, लेकिन वहां ताला लगा था और दोनों (सोहराब तथा उसका पिता) लापता थे ।’’ (Source: Facebook)
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि सोहराब और उसके दोस्त नियमित तौर पर डिस्कोथेक जाते हैं और वे रात में कार से रेस लगाने के भी शौकीन हैं। यह भी दावा किया गया है कि सोहराब और उसके दोस्तों ने बीते हफ्ते कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एक डिस्कोथेक में तोड़फोड़ की। (Source: Facebook)
-
फिलहाल यह साफ नहीं है कि कार कौन चला रहा था। व्यक्ति की पहचान करने के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। हालांकि, कार के मालिक की पहचान छिपाने के लिए कार के आगे और पीछे लगे पंजीकरण नंबर वाले कागजों को फाड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। (Source: Facebook)
-
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि कार छोड़ने से पहले चालक ने कार के भीतर और बाहर इत्र छिड़क दिया। उसने यह काम संभवत: ‘‘शराब की दुर्गंध’’ को छिपाने के लिए किया। हालांकि, कार के चालान को भीतर ही छोड़ गया जिससे उस शोरूम को ढूंढ़ने में मदद मिली जहां से यह खरीदी गई थी। (Source: Facebook)