-
बॉलीवुड में बच्चों की सबसे फेवरेट फिल्मों की बात की जाए तो इस लिस्ट में कोई मिल गया का नाम जरूर आता है। इस फिल्म में चाइल्ज कैरेक्टर मेन थे। इनमें भी खास थे अनुज पंडित जो एक लिटिल सरकार के कैरेक्टर में थे। वो अनुज अब ऐसे दिखने लगे हैं।
-
कोई मिल गया का चुलबुला बिट्टू अब इतना बड़ा हो गया है। इस फिल्म में उनका डायलॉग आईला बड़ा मशहूर था। अब अनुज सोनी के शो परवरिश-2 शो भी नजर आ चुके हैं।

अनुज इस शो में मेन रोल में थे। टीवी के अलावा वो यामी गौतम और अली जाफर की फिल्म टोटल सियापा में भी नजर आए थे। इसके अलावा शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आ चुके हैं। -
सोनी के शो परवरिश की टीम के साथ अनुज पंडित
-
अनुज इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वो सेल्फी के बहुत शौकीन हैं।