-

Aishwarya Rai Bachchan husband Abhishek did not watch Jaya Bachchan films: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) बचपन में अपनी मां की फिल्म देखने से कतराते थे। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के पति अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां की फिल्में देखने से वह हमेशा बचते रहे हैं। वहीं मां जया की फिल्म देखते ही श्वेता रोना शुरू कर देती थीं। आखिर क्या था ये माजरा आइए आपको बताएं। (All Photos: Social Media)
-
अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्मे तो बहुत चाव से देखते थे, लेकिन अपनी मां जया की फिल्मे देखने से वह डरते थे।
-
अभिषेक ने एक किस्सा इंडिया टुडे कांक्लेव में बताया था कि, बचपन में जब भी उनकी मां की कोई फिल्म घर पर देखते थे तो श्वेता रोने लगती थीं।
-
अभिषेक बताते हैं कि उनकी मां जया रोने की आवाज सुनकर यह सोचती थीं कि उन्होंने श्वेता को पीटा है। मां कुछ सुनने से पहले अभिषेक को पीट देती थीं।
-
अभिषेक ने बताया था कि मां जया की फिल्में ज्यादातर इमोशनल होती थीं और श्वेता ये देखकर रोती थीं। श्वेता के रोते ही उन्हें लगता था कि अब उनकी पिटाई जरूर होगी। यही कारण था कि मां की फिल्म देखने से अभिषेक बचते थे।
-
अभिषेक ने बताया था कि वह पर्दे पर मां को एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं देख पाते थे, क्योंकि उनका अपनी मां से भावनात्मक लगाव रहा था। इस वजह से भी वह जया बच्चन की फिल्में देखने से बचते थे।
-
अभिषेक ने बताया था कि मां को पर्दे पर रोता देख उन्हें अच्छा नहीं लगता था। वह भूल जाते थे कि मां एक्टिंग कर रही होती थीं।