-
रेमंड (Raymond’s) टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है। (Photo Source: @gautamsinghania99/instagram)
-
गौतम सिंघानिया ने आठ साल तक डेटिंग करने के बाद 1999 में फेमस सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी। उनकी दो बेटियां निहारिका और निसा हैं। (Photo Source: @gautamsinghania99/instagram)
-
नवाज के पिता पहले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन उन्हें अपनी बेटी की जिद के आगे झुकना पड़ा। मगर अब गौतम और नवाज का यह 32 सालों का रिश्ता टूट चुका है। (Photo Source: @gautamsinghania99/instagram)
-
नवाज मोदी एक पारसी परिवार से हैं और उनके पास भी अपने पिता की तरह लॉ की डिग्री है। नवाज जब 10 साल की थीं तब उनके पेरेंट्स का भी तलाक हो गया था। (Photo Source: @gautamsinghania99/instagram)
-
हालांकि नवाज फिटनेस फ्रीक हैं और वह मुंबई में बॉडी आर्ट फिटनेस सेंटर चलाती हैं, जहां एरोबिक्स, योग, पिलेट्स और डांस की मदद से फिट रहने की कला सिखाई जाती है। (Photo Source: @gautamsinghania99/instagram)
-
नवाज भारत की पहली ऐसी महिला भी हैं जिन्होंने पिलेट्स और गाइरोटोनिक्स स्टूडियो खोला है। (Photo Source: @nawazbodyartmumbai/instagram)
-
वह एक आर्टिस्ट और राइटर भी हैं। वह मुंबई में कई आर्ट एग्जीबिशन लगा चुकी हैं। इसके अलावा उनकी ‘टाइम अरेस्ट’ और ‘पॉज रिवाइंड’ नाम से बुक्स भी पब्लिश हो चुकी है। (Photo Source: @gautamsinghania99/instagram)
(यह भी पढ़ें: कलेक्शन में ढेरों लग्जरी गाड़ियां, जानिए गौतम सिंघानिया की संपत्ति)
