-
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट को नया लुक दिया गया है। अब सफेद और नीले रंग की वेबसाइट को पूरी तरह से बदल दिया गया है। आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट दिखने में बेहद की आकर्षक है और यूजर फ्रेंडली भी है। वेबसाइट के होम पेज पर दो ट्रेन की तस्वीर लगी है। इसके साथ ही एक पंच लाइन भी लिखी गई है। आईआरसीटीसी ने होम पेज पर इंडियन रेलवे- सुरक्षा, रक्षा और समयबद्धता लिखा हुआ है। नई वेबसाइट का उद्देश्य यात्रियों द्वारा टिकट बुक करने की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाना है। हालांकि अभी भी पुरानी वेबसाइट को बंद नहीं किया गया है। जब यूजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट को खोलेगा तो पुरानी वेबसाइट ही खुलेगी और उसके बाईं तरफ नई वेबसाइट को खोलने का ऑप्शन दिया गया है। इसे क्लिक करने पर यूजर नई वेबसाइट का बीटा वर्जन खोल सकेगा। नई वेबसाइट का ट्रायल वर्जन 15 दिनों के लिए रखा गया है। इस दौरान भारतीय रेलवे ने यूजर्स से वेबसाइट को लेकर सुझाव और फीडबैक मांगा है। (फोटो सोर्स- IRCTC की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट)
-
इस वेबसाइट में काफी सारे नए फीचर्स हैं। आप बिना लॉग-इन करे ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही बिना लॉग-इन करे सीट की उपलब्धता भी चेक की जा सकती है। (फोटो सोर्स- IRCTC की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट)
-
ई-कैटरिंग के लिए भी वेबसाइट में ऑप्शन दिया गया है। इसके लिए आपको अपना पीएनआर नंबर डालना होगा और आप खाना बुक कर सकते हैं। (फोटो सोर्स- IRCTC की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट)
-
आप चाहें तो खाना बुक करने से पहले ई-कैटरिंग का मैन्यू भी पढ़ सकते हैं। यहां मैन्यू भी डाला गया है। (फोटो सोर्स- IRCTC की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट)
-
वेबसाइट को कलरफुल बनाने की कोशिश की गई है। राजधानी, शताब्दी और स्पेशल ट्रेनों के लिए खास रंग दिए गए हैं। इसके साथ ही फॉन्ट (अक्षर) का साइज भी बड़ा कर दिया गया है। (फोटो सोर्स- IRCTC की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट)
-
हर तरह की जानकारी पाने के लिए अलग-अलग ऑप्शन बनाए गए हैं। इसके लिए आपको केवल अपनी ट्रेन का नंबर जानने की जरूरत है। (फोटो सोर्स- IRCTC की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट)
-
आपकी यात्रा की प्लानिंग अच्छे से हो सके इसके लिए नई वेबसाइट पर बहुत सारी अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। आप अपनी सहुलियत के हिसाब से यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। (फोटो सोर्स- IRCTC की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट)
-
इसके साथ ही हॉलीडे के लिए भी अलग से ऑप्शन दिया गया है। इसमें आप टूरिस्ट ट्रेन, महाराजा ट्रेन जैसी विशेष सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं। इस वेबसाइट के बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए एक बार जरूर इसे खोल कर देखें। (फोटो सोर्स- IRCTC की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट)