-

रियलिटी शो स्प्लिट्सविला युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और इस बार शो का दसवां सीजन चल रहा है। इस बार इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और रणविजय होस्ट कर रहे हैं। शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को डेटिंग गेम के लिए मोटी सैलरी भी दी जाती है। आइए देखते हैं इस शो के होस्ट और प्रतिभागियों को एक एपिसोड के कितने रुपये मिलते हैं।
-
सनी लियोनी।
-
रणविजय- कई रियलिटी शो होस्ट कर चुके रणविजय अपनी पर्सनेलिटी की वजह से लोगों को आकर्षित करते हैं। रणविजय को यह शो होस्ट करने के बदले एक एपिसोड के साढ़े सात लाख रुपये लेते हैं।
-
अक्षता- प्रतिभागियों में से एक अक्षता की सैलरी 95000 रुपये प्रति एपिसोड है।
-
दिव्या अग्रवाल- दिव्या अग्रवाल एक एपिसोड के 95000 रुपये लेती हैं।
-
बासीर अली- बासीर अली एक मॉडल और अभिनेता हैं। उन्हें इस शो में एक एपिसोड के एक लाख रुपये मिलते हैं।
-
प्रियंक शर्मा- प्रियंक शर्मा एक डांसर, कॉरियोग्राफर, अभिनेता की भूमिका में नजर आते हैं और वो शो में प्रतिभागी के रुप में भाग ले रहे हैं। वो शो में हिस्सा लेने के लिए एपिसोड के अनुसार 1 लाख 20 हजार रुपये लेते हैं।