-

महान अंग्रजी नाटककार विलियम शेक्सपीयर ने कहा है, 'नाम में क्या रखा है? गुलाब को यदि गुलाब न कह कर कोई दूसरा नाम देंगे तो क्या उस की खुशबू गुलाब जैसी नहीं रहेगी?' शेक्सपीयर की यह बात भारत के परिपेक्ष्य में सही नहीं है। भारत में लोगों का नाम बहुत महत्व रखता है। बॉलीवुड की ही एक फिल्म है 'ए वेडनेसडे', इस फिल्म में अनुपम खेर और नसीरूद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं। अनुपम खेर इस फिल्म में मुंबई पुलिस कमिश्नर प्रकाश राठौड़ की भूमिका में हैं। वहीं, नसीरूद्दीन शाह एक 'आम आदमी' यानी 'कॉमन मैन' की भूमिका में। इस पूरी फिल्म में नसीर साहब के पात्र का कोई नाम नहीं है और वो खुद को 'कॉमन मैन' ही कहता है। फिल्म के क्लाइमेक्स में जब मुंबई पुलिस कमिश्नर प्रकाश राठौड़ का सामना 'कॉमन मैन' से होता है। पुलिस कमिश्नर प्रकाश राठौड़ के डॉयलाग से फिल्म का समापन होता है और यह डॉयलाग होता है, 'मैं कॉमन मैन का नाम जानता हूं, लेकिन बताउंगा नहीं क्योंकि नाम में इंसान मजहब ढूंढ़ लेता है।' यह बात सच भी है। हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम से आप उनके मजहब का पता नहीं लगा सकेंगे…
-
इसी लत की वजह से मीना कुमारी की मौत भी 39 साल में हो गई थी।
मधुबाला: भारतीय फिल्मों की हसीन अदाकारा रहीं मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेग़म देहलवी था। सिनेप्रेमी मधुबाला को उनके नाम की वज़ह से हिंदू मानते हैं, लेकिन मधुबाला उनका फिल्मी नाम था।(Photo: YouTube) दिलीप कुमार: भारतीय फिल्म उद्योग में 'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 'देवदास' और 'मुगल-ए-आज़म' जैसी यादगार फिल्मों में अपनी संजीदा भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में आने से पहले दिलीप कुमार का नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। लोग दिलीप कुमार को उनके नाम की वजह से हिंदू समझते हैं।(Photo: Facebook) -
डॉ. के. कृष्णास्वामी ने बताया- वकीलों द्वारा भेजे गए नोटिस में पार्टी ने टीवी एक्टर और चैनल द्वारा 7 दिन के भीतर बिना शर्त माफी नहीं मांगने पर 100 करोड़ रुपए की रकम मानहानि के लिए दिए जाने की मांग की है।
-
तब्बू ने बताया कि उन्हें नहीं किया सुषमा स्वराज के रोल के लिए अप्रोच
-
सनी लियोन: सनी लियोन को लोग क्रिस्चियन समझते हैं। लेकिन वो सिख हैं, उनका असली नाम करणजीत कौर वोहरा है और उनके माता पिता पंजाब से ताल्लुक रखते हैं।(Photo: Instagram)