-
आईपीएल में क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह चीयरलीडर्स भी टूर्नामेंट का अहम हिस्सा है। लेकिन क्या आप जानते हैं चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए कितने रुपये मिलते हैं और कौनसी टीम उन्हें सबसे ज्यादा पैसे देती हैं। आइए जानते हैं चीयरलीडर्स की कमाई से जुड़ी अहम बातें।
-
हालांकि अब चीयरलीडर्स सिर्फ मैदान पर ही दिखाई देंगी और खिलाड़ियों के पास नहीं जा सकेगी। बता दें कि आईपीएल में चीयरलीडर्स को हर टीम की ओर से पैसे दिए जाते हैं, लेकिन उन्हें हर मैच के अनुसार औसत 6000 रुपये दिए जाते हैं।
-
साल 2016 के आंकड़ों के अनुसार मैच जीतने पर चीयरलीडर्स को 3000 रुपये अतिरिक्त बोनस भी दिया जाता है और पार्टी व एक्स्ट्रा अपिरियंस के लिए अलग से पैसा दिया जाता है, जो कि 7000 रुपये से लेकर 12000 रुपये है। चीयर लीडर्स को 5000 रुपये फोटो शूट के लिए भी दिए जाते हैं।
-
बताया जाता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स चीयर लीडर्स को सबसे ज्यादा पैसे देता है और आईपीएल 9 में टीम ने चीयरलीडर्स की फीस में 10 फीसदी का इजाफा भी किया था। केकेआर की ओर से हर मैच के 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। (Source- Facebook)
-
केकेआर के बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर चीयरलीडर्स को सबसे ज्यादा पैसे देता है। आरसीबी की ओर से चीयरलीडर्स को 10 हजार रुपये प्रति मैच के हिसाब से दिए जाते हैं। वहीं बोनस के रुप में 3000 रुपये दिए जाते हैं। (Source- Facebook)
-
वहीं मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर्स को 7 से 8 हजार रुपये प्रति मैच दिए जाते हैं। साथ ही उनकी अन्य कमाई भी मैच फीस के आधार पर तय की जाती है। (Source- Facebook)