-

बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्रियां फिल्म के किरदार के अनुसार अपना शरीर बना लेते हैं, इसके पीछे उनकी मेहनत के साथ साथ उनके फिटनेस ट्रेनर का हाथ होता है। फिटनेस ट्रेनर अभिनेत्रियों और अभिनेताओं की फिटनेस को बनाए रखने का काम करते हैं। आज हम आपको उन ट्रेनर के बारे में बताएंगे जो अभिनेत्रियों के फीगर और अभिनेताओं के एब्स बनाए रकने में मदद करते हैं।
-
प्रदीप भाटिया- प्रदीप भाटिया भी बॉलीवुड जगत में जाना पहचाना नाम है, क्योंकि कई बड़े स्टार्स प्रदीप से ही फिटनेस कोचिंग लेते हैं। उन्होंने रणवीर कपूर को फिल्म बेशर्म के लिए तैयार किया था और वो अर्जुन रामपाल, कैटरीना कैफ, मलाइका आदि को ट्रेनिंग देते हैं।
-
नम्रता पुरोहित- नम्रता पुरोहित जैकलीन फर्नांडीस, मलाइका अरोड़ा, श्रद्धा कपूर जैसी कई हीरोइनों को ट्रेनिंग देती है। साथ ही वो एक्ट्रेस के लिए वर्कआउट सेशन, डेली एक्सरसाइज, एक्सरसाइज रुटीन आदि भी तय करती हैं।
-
यासमीन कराचीवाला- हाल ही में कैटरीना कैफ ने यासमीन के साथ वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था। यासमीन कैटरीना कैफ की फिटनेस ट्रेनर हैं और यासमीन ने कैटरीना के साथ साथ दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और जरीन खान को भी ट्रेनिंग दी है।
-
सत्यजीत चौरसिया- गजनी फिल्म में आमिर खान का ट्रांसफोरमेशन सभी को याद है और इस बॉडी के पीछे सत्यजीत चौरसिया की कड़ी मेहनत है। सत्यजीत ने आमिर खान को ट्रेनिंग दी थी और सत्यजीत ऋतिक रोशन, सैफ अली खान आदि को भी ट्रेनिंग देते हैं। उनकी जिम में कई बॉलीवुड एक्टर्स ट्रेनिंग लेते हैं।
-
प्रशांत सावंत- प्रशांत सावंत शाहरूख खान को ट्रेनिंग देते रहते हैं, जिसमें सामान्य फिटनेस और किसी खास प्रोजेक्ट के लिए ट्रेनिंग शामिल है। फिल्म ओम शांति ओम और जब तक है जान जैसी फिल्मों में 6 पैक बॉडी के पीछे भी प्रशांत सावंत हैं।