-

महाकाल-अंत ही आरंभ है टीवी स्क्रीन का हिट शो है और इसके स्पेशल इफेक्ट्स और कास्ट की वजह से लोग इसे काफी पंसद कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं इस शो में महाकाली, महाशिव, सरस्वती बनने वाले एक्टर्स को कितना पैसा मिलता हैं, अगर नहीं तो आगे की स्लाइड्स में देख लीजिए।
-
पूजा शर्मा- धारावाहिक में महाकाली का किरदार निभाने वाली पूजा शर्मा को एक एपिसोड के 30 हजार से 40 हजार रुपये तक दिए जाते हैं।
-
निकिता शर्मा- निकिता शर्मा टीवी जगत की खूबसूरत हीरोइनों में से एक है। इस शो में निकिता लक्ष्मी का किरदार निभाती हैं, जिसके लिए उन्हें 13 से 21 हजार रुपये मिलते हैं।
-
सौरभ राज जैन- भगवान शिव के किरदार के लिए मशहूर सौरभ राज जैन के एक एपिसोड की फीस 35 हजार से 46 हजार रुपये है।
-
कनन मल्होत्रा- कनन मल्होत्रा एक धारावाहिक का 13-18 हजार रुपये लेते हैं और इस शो में वो भगवान विष्णु की भूमिका में नजर आते हैं।
-
फलक नाज- फलक शो में देवी सरस्वती का किरदार निभाती हैं। इस किरदार के लिए फलक नाज को 21 से 26 हजार रुपये मिलते हैं।