-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार भी एक कवच का काम करती है। यह कार भी मोदी की सुरक्षा का हिस्सा है और इसपर सिर्फ गोलियों का ही नहीं, बम का भी असर नहीं होता है। आइए देखते हैं पीएम मोदी कौन सी कार का इस्तेमाल करते हैं और उसकी क्या क्या खासियत है।
-
पीएम मोदी के काफिले में कई कारें होती हैं, लेकिन मोदी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज-760 एलआई की सिक्योरिटी एडिशन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें 6.0 लीटर 544 बीएचपी इंजन होता है।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-
यह कार वीआर7 ब्लास्टिक प्रोटेशन वाली होती है और इसके कुछ हिस्से वीआर9 ग्रेड सिक्योरिटी वाले भी होते हैं।
-
इस कार का केबिन गैस-सेफ चेंबर भी बन सकता है , जिससे गैस अटैक आदि से आसानी से बचा जा सकता है और इसमें आपातकाल के लिए हमेशा एक ऑक्सीजन का सिलेंडर भी होता है।
-
इसमें सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक भी होता है, जो कि किसी भी हालात में विस्फोट नहीं हो सकता। साथ ही कार में अमेरिकी राष्ट्रपति की कार की तरह फायर फाइटिंग सिस्टम, इमरजेंसी एग्जिट और बुलेट प्रूफ विंडो होती है।
-
इस कार में कुल आर्मर प्लेट्स होती हैं जिससे कार में बैठे पीएम की माइंस या बम से भी सुरक्षा होती है। यह कार फ्लैट टायर से भी कई किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें कुछ हीट सेंसर्स भी होते हैं, जो कि मिसाइल हमले से भी पीएम की सुरक्षा करते हैं।