-
पैन कार्ड (Permanent Account Number) पहचान पत्र के रूप में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या वाकई पैन कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र है, या इसका यूज किसी और काम में भी होता है। सरकार के लिए यह टूल के रूप में कार्य करता है, जिसके जरिए सरकार करदाता के निवेश और अन्य व्यापारिक गतिविधियों की जानकारी रखता है। सरकारी आकड़ों के मुताबिक देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास पैन कार्ड है। अगर आप पैन कार्ड धारक हैं, तो आप यह बात अच्छे से जानते होंगे कि आपके पेन कार्ड में आपकी जन्मतिथि के ठीक नीचे एक पर्मानेंट एकाउंट नंबर होता है। ये नंबर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों से शुरू होते हैं और इसमें गणितीय संख्याएं भी शामिल होती हैं। पैन कार्ड पर लिखे नंबर का हर अंक और अक्षर एक खास मकसद से लिखा गया होता है। आइए जानते हैं आखिर क्या होता है पैन कार्ड पर लिखे हुए नंबर का मतलब (Graphics By- Daljeet Singh)
पहले तीन अक्षर। पैन कार्ड के नंबर के शुरुआती तीन अक्षर अंग्रेजी के अक्षर होते हैं जो A से Z तक कुछ भी हो सकते हैं। यह अक्षर क्या होंगे और किस क्रम में होंगे, इसका निर्धारण आयकर विभाग की तरफ से किया जाता है। (Graphics By- Daljeet Singh) चौथा अक्षर। चौथा अक्षर पैन कार्ड धारक के स्टेटस के बारे में बताता है। जैसे C-कंपनी के लिए, P- पर्सन, F- फर्म के लिए, A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन) T- ट्रस्ट, H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली) B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल), L- लोकल, J- आर्टिफिशियल ज्युडिशियल पर्सन, G- गवर्नमेंट के लिए इस्तेमाल होता है। (Graphics By- Daljeet Singh) पांचवा अक्षर। पैन नंबर में दर्ज पांचवा करैक्टर या तो आपके सरनेम या फिर संस्था के नाम का पहला अक्षर होता है। अगर आप एकल व्यक्ति है तो पांचवा करैक्टर आपके सरनेम का पहला अक्षर होगा वहीं, अन्य मामलों में संस्था का नाम होगा। मान लीजिए आपका नाम Prem Kumar है तो पांचवा अक्षर K होगा। (Graphics By- Daljeet Singh) नंबर गेम। छठवें डिजिट से लेकर नौवें डिजिट तक अंक होते हैं। ये अंक 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं। दरअसल, यह वह नंबर होता है, जिसकी सीरीज आपका पैन कार्ड बनवाते समय आयकर विभाग में चल रही होती है। (Graphics By- Daljeet Singh) आखिरी अक्षर होता है अल्फाबेट चेक। पैन कार्ड नंबर का आखिरी डिजिट एक लेटर होता है, जो एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है। यह पिछले नौ अक्षरों और नंबरों के लिए एक फार्मूला लागू करने से उत्पन्न होता है। (Graphics By- Daljeet Singh)
