-
वेब सीरीज मस्तराम (Mastram) की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। यह सीरीज MX Player पर रिलीज हुई है। मस्तराम में एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी (Tara Alisha Berry) मुख्य भूमिका में हैं। ताराने रेणु का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए उनकी काफी सराहना भी हो रही है। अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वालीं तारा किरण खेर के पहले पति की बेटी हैं।
-
किरण खेर की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी। गौतम बेरी और किरण खेर के बेटे हैं सिकंदर खेर। गौतम से तलाक के बाद किरण ने अनुपम खेर से शादी कर ली थी। वहीं गौतम ने भी दूसरी शादी कर ली। गौतम की दूसरी पत्नी नंदिनी सेन तारा अलीशा बेरी की मां हैं।
-
तारा सैफ अली खान की भी कजिन लगती हैं। दरअसल तारा की मां नंदिनी सेन के भाई की शादी शर्मिला टैगोर की भतीजी से हुई है।
-
तारा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में 'मस्तराम' नाम से ही आई हिंदी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस फिल्म में भी तारा ने रेणु नाम की लड़की का ही किरदार निभाया था।
-
बॉलीवुड से पहले तारा ने 2011 में तेलुगू फिल्म में काम किया था। साउथ की और भी फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं।
-
तारा ने 'मस्तराम' से पहले और भी कई वेब सीरीज में काम किया है। इनमें 'लव लस्ट ऐंड कन्फ्यूजन' और 'स्टेट ऑफ सीज' काफी चर्चित रहे हैं।
-
तारा अपनी बोल्ड इमेज के लिए भी ग्लैमर वर्ल्ड में मशहूर हैं। (तारा अलीशा बेरी की तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं।) <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mastram-actress-rani-chatterjee-is-very-bold-in-real-life-also-known-as-lady-dabangg/1398664/">Mastram: कड़कड़ाती ठंड में शूट के लिए श्रीदेवी का नाम ले रानी को मोटिवेट करते थे डायरेक्टर</a>
