-
सात अप्रैल 2016 को इटली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड डील में हुए घोटाले पर दिए फैसले में माना है कि इस डील में भ्रष्टाचार हुआ है। अदालत ने कंपनी के दो अधिकारियों को दोषी करार देते हुए जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद भारत की सियासत में गर्माहट देखने को मिली। कोर्ट के फैसले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित कई अन्यों के नाम सामने आए हैं। अगले स्लाइड्स में देखें, इस घोटाले में किस-किस का आया है नाम…
-
यूपीए सरकार के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे एमके नारायणन के नाम का जिक्र भी इस फैसले में देखने को मिला। हालांकि, सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेट की तरह नारायणन के नाम के जिक्र के पीछे की वजह का भी पता नहीं लग पाया। (Photo Source: Indian Express)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट के दस्तावेज में किसी ‘सिग्नोरा गांधी’ का जिक्र है। इटालियन में सिग्नोरा का मतलब श्रीमती होता है। इसलिए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सोनिया गांधी के बारे में कहा गया है। कोर्ट के दस्तावेज में इस डील से जुडे बिचौलियों की आपसी बातचीत का जिक्र है, जिन्होंने मिसेज गांधी को इस डील का ‘ड्राइविंग फोर्स’ बताया है। (Photo Source:PTI)
-
इटली की अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम का भी जिक्र आया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनका नाम फैसले में किस संदर्भ में आया है। (Photo Source: Indian Express)
-
3,600 करोड़ रुपए की इस डील में हुए घोटाले पर कोर्ट के फैसले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का नाम भी है। (Photo Source: Indian Express)
-
इटली की कोर्ट के 225 पन्नों की रिपोर्ट में तत्कालीन भारतीय वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके रिश्तेदारों का प्रमुखता से नाम है। त्यागी पर आरोप है कि अगस्ता वेस्टलैंड के हेलिकॉप्टरों को खरीद की दौड़ में शामिल करने के लिए उन्होंने मानकों में बदलाव किया था। (Photo Source:PTI)
-
इस डील के बिचौलिए जेम्स क्रिश्चियन मिशेल को अहम कड़ी माना जा रहा है। मिशेल ने कंपनी और भारत के बीच इस डील को कराने के लिए बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। हालांकि, अंग्रेजी अखबार द हिंदू को दिए इंटरव्यू में मिशेल ने कहा कि उनका इस घोटाले में कोई हाथ नहीं है। लेकिन अगर दस्तावेज देखें जाए तो कुछ और ही कहानी बयां हो रही है।
-
इस मामले को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा गया था। दावा किया गया था कि भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो इटालियन मरीन्स को छोड़ने के बदले ‘गांधी परिवार’ से जुड़ी जानकारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और इटली के पीएम के बीच कोई समझौता हुआ था। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को उन रिपोर्ट्स को खारिज किया, जेटली ने यह भी कहा वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों से जुड़े घोटाले के मामले में जांच ‘अडवांस्ड स्टेज’ में है।
-
जब इस मामले को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए जाने लगे तो कांग्रेस के नेता और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा कि वो कांग्रेस ही थी, जिसने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए और कॉन्ट्रैक्ट रदद किया। इटली में केस लड़ा और जीता। अग्रिम राशि जो डील के लिए दी थी, वो वापस मिल गई। अगर बीजेपी को जल्दी है तो वे सीबीआई जांच में तेजी लाएं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिस अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट में डाला गया, उसे खुद मोदी सरकार मेक इन इंडिया के इवेंट में न्योता दिया।
