-
सिनेमा से राजनीति में आई कन्नड़ एक्ट्रेस रम्या पाकिस्तान को लेकर बयान देकर विवादों में फंस गई है। रम्या के खिलाफ कर्नाटक के मादिकेरी में एक वकील ने देशद्रोह का केस दर्ज करने की अपील दायर की है। इस पर शनिवार को सुनवाई होगी। (Photo- Facebook)
-
बता दें, रम्या ने हाल ही में पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौटने पर कहा था, 'पाकिस्तान नरक नहीं है। वहां के लोग हमारे जैसे ही हैं। उन्होंने हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया।' यह बयान रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के बिल्कुल उलट है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जाना, नरक में जाने जैसा है। अगली स्लाइड्स में जानिए रम्या का एक्ट्रेस से अभिनेत्री तक का सफर…(Photo- Facebook)
-
रम्या का असली नाम नाम दिव्या स्पंदन है। दिव्या को 'रम्या' नाम कन्नड़ अभिनेता राजकुमार की पत्नी प्रवतम्मा ने दिया था। रम्या को कन्नड़ सिनेमा की गोल्डन गर्ल के नाम से जाना जाता है। (Photo- Facebook)
-
बेंगलूरु की सेंट जोसेफ कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री कर रही थीं, तभी रम्या को फिल्म अभी में पुनित राजकुमार के साथ काम करना का ऑफर मिल गया था। (Photo- Facebook)
रम्या को फिल्म के पारिवारिक दोस्त मॉडलिंग एजेंसी चलाते थे। जब फिल्म के डायरेक्टर मूवी के लिए एक्ट्रेस ढूंढ़ रहे थे तो रम्या की तस्वीर दिखा दी थी। यह वही तस्वीर थी जो कुछ दिन पहले उन्होंने अपने नए कैमरे को चेक करने के लिए रम्या की तस्वीरें क्लिक कर ली थीं। (Photo- Facebook) -
दो बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड जीत चुकीं रम्या ने तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें साल 2006 में थन्नम-थन्नम और साल 2011 में संजू वेड्स गीता के लिए फिल्मेफेयर अवार्ड से नवाजा गया था। (Photo- Facebook)
-
रम्या ने साल 2011 में यूथ कांग्रेस ज्वाइन की थी। लेकिन वे 2013 तक पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय नहीं थीं। साल 2013 में वे सांसद बनीं और राजनीति में सक्रिय हो गईं। रम्या के पिता आरटी नारायण राजनीति के जाने माने नाम हैं। (Photo- Facebook)
दन्यूजमिनट्स.कॉम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि रम्या ने जब 2011 में यूथ कांग्रेस ज्वाइन की थी तो उन्होंने टीवी9 कन्नड़ टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए अपना आईकॉन बताया था। (Photo- Facebook) -
रम्या बाद में वो मोदी की आलोचना करती हीं दिखीं। रम्या ने कहा था कि गुजरात मॉडल के बारे में पढ़ती हूं तो अच्छा लगता है, लेकिन अहमदाबाद जाने पर दूसरी ही तस्वीर दिखती है।(Photo- Facebook)
-
रम्या ने साल 2013 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। रम्या को जब कर्नाटक के तत्कालिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फोन किया तो वे दिल्ली में थीं। एक दिन बाद चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करना था। उसके बाद वे किसी तरह से दिल्ली से बेंगलूरु पहुंची और दूसरे दिन पर्चा दाखिल किया। रम्या ने जिस दिन अपना पर्चा भरा था, उसी दिन उनके पिता की मौत हो गई थी। (Photo- Facebook)
-
रम्या युवा सांसदों में से एक हैं। रम्या ने अंग्रेजी अखबार डीएनए को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि उसकी उम्र देखकर लोग विश्वास नहीं करते कि मैं सांसद हूं। रम्या ने कहा था, 'एयरपोर्ट पर जाती हूं तो सुरक्षाकर्मी मुझे ऊपर से नीचे तक देखते हैं क्योंकि वे विश्वास ही नहीं करते कि मैं सांसद हूं।'(Photo- Facebook)