-
KL rahul Wedding: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से शादी कर रहे हैं। अथिया मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी हैं। महज 30 की उम्र में ही राहुल ने करोड़ों की संपत्ति (KL Rahul Networth) बना ली है। आइए जानते हैं सुनील शेट्टी के होने वाले दामाद की नेटवर्थ (Photo: KL Rahul Facebook):
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरू के रहने वाले केएल राहुल करीब 80 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। (Photo: KL Rahul Facebook)
-
राहुल की कमाई का जरिया बीसीसीआई और आईपीएल से मिलने वाली सैलरी के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। (Photo: KL Rahul Facebook)
-
केएल राहुल बीसीसीआई की ए कैटेगरी में आते हैं। इसका मतलब है कि उन्हें बीसीसीआई से हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा वह 15 लाख हर टेस्ट मैच, 6 लाख एकदिवसीय और 3 लाख प्रति टी 20 मैच से कमाते हैं। (Photo: KL Rahul Facebook)
-
आईपीएल में केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हैं। इस टीम से उन्हें 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। 2013 से अब तक वह आईपीएल से 65 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं। (Photo: KL Rahul Facebook)
-
बात एंडोर्समेंट की करें तो के एल राहुल Bharat Pe, Boat, Realme, Puma, Tata Nexon, Beardo, Zenovit, Cure.fit, Red Bull, Gully, Reserve Bank of India और NUMI जैसे ब्रांड के साथ जुड़े हैं। एक ऐड शूट के राहुल 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं। (Photo: KL Rahul Facebook)
-
बेंगलुरु में केएल राहुल के पास आलीशान फ्लैट है। इस फ्लैट की कीमत 65 लाख रुपये बताई जाती है। इसके अलावा राहुल का गोवा में 7000 स्क्वायर फीट का एक विला भी है। (Photo: KL Rahul Facebook)
-
सभी तस्वीरें के एल राहुल के फेसबुक पेज से ली गई हैं। (Photo: KL Rahul Facebook)
