-

KK Death News In Hindi, KK Singer Passes Away at 53: मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके का निधन हो गया है। वह 53 साल के थे। कोलकाता में एक लाइव म्यूजिक कंसर्ट के वक्त उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के मौत की वजह दिल का दौरा बताया जा रहा है।
-
केके ने यूं तो करीब 500 गानों को अपनी आवाज दी है। हालांकि शुरुआती 4-5 गानों से ही उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हो गई थी।
-
केके ने सबसे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म माचिस में छोड़ आए हम गाने में अपनी आवाज दी। म्यूजिक एआर रहमान ने दिया था। गाना सुपरहिट हुआ।
-
उसके अगले ही साल केके ने सलमान खान के लिए फिल्म हम दिल दे चुके सनम में तड़प तड़प कर इस दिल से गाना गाया। इस गाने ने उन्हें बॉलीवुड के टॉप के सिंगर्स की कतार में काफी आगे खड़ा कर दिया।
-
तड़प-तड़प के बाद केके ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। केके अपनी शर्तों पर गाने गाते थे।
-
बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक बार एक नए संगीतकार ने मुझसे गाना गंवाया। अचानक मुझे लगा कि ये कैसे बोल हैं। मैं गाना छोड़ कर चला गया।
-
केके ने आगे कहा- फिर बाद में फ़ोन आया कि गाने के बोल बदल दिए हैं आप आ जाइए। संगीतकार की पहली फ़िल्म थी और प्रोड्यूसर बड़ा था, तो संगीतकार भी न नहीं कह पा रहा था। अब शायद लोगों को पता है कि मैं ऐसे गाने नहीं गाता।
-
केके ने एक अन्य इंटरव्यू में यह भी कहा था कि शादी और बर्थडे जैसे फंक्शन में गाने के लिए उन्हें अगर कोई 1 करोड़ रुपये भी देगा तब भी वह नहीं गाएंगे।
-
सुरीली आवाज के धनी केके ने काफी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस सिंगर की आखिरी शाम भी अपनी कला और आवाज से लोगों का दिल जीतते हुए ही गुजरी।