-

इन दिनों फेसबुक पर एक नाम काफी चर्चित है, जिसे व्यक्तिगत तौर पर बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन फेसबुक पर उसके बड़े-बड़े नेताओं और सेलेब्रिटीज से ज्यादा चाहने वाले हैं। यह नाम है किरण यादव, जिनके फेसबुक पर लाखों फॉलोअर्स है। आगे की स्लाइड्स में देखें कौन है ये किरण यादव और देखें उनकी तस्वीरें। (फोटो- फेसबुक)
-
किरण यादव की फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार किरण यादव दिल्ली में रहती हैं और बिहार के वैशाली की रहने वाली है। (फोटो- फेसबुक)
-
किरण के करीब दस लाख (21 जुलाई दोपहर तक 9508140) फॉलोअर्स हैं और फेसबुक में लंबे समय से स्टार है। लेकिन हाल ही में उनके पोस्ट की वजह से खबरों में भी आने लगी है। (फोटो- फेसबुक)
वहीं फेसबुक पर किरण अपने वीडियो भी पोस्ट करती है और अपने ट्विटर अकाउंट से जुड़ने के लिए भी कहती हैं। किरण के एक पोस्ट पर एक दिन में 10 हजार तक लाइक आ जाते हैं और कई लोग उसे शेयर कर लेते हैं। (फोटो- फेसबुक) -
किरन यादव का फेसबुक प्रोफाइल।
-
किरण ने बिहार के वैशाली की डीसी कॉलेज से पढ़ाई की है और एस एंड एस इंफोटेक सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड में काम कर चुकी है। (फोटो- फेसबुक)
-
किरण की ओर से पोस्ट की गई हर तस्वीर पर हजारों लाइक हैं और कई शेयर भी है। किरण राजनीति और मौजूदा सामाजिक मुद्दों को लेकर पोस्ट करती रहती हैं। (फोटो- फेसबुक)
-
अगर कई मशहूर हस्तियों से तुलना की जाए तो उनके दिग्गज नेताओं से भी अधिक फॉलोअर्स है। (फोटो- फेसबुक)