When Kiran Rao rejected Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को एक बार तब धक्का लगा था जब एक डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में बतौर एक्टर लेने से मना कर दिया था। ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्की उनकी पत्नी किरण राव थीं। आमिर को किरण की फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसंद थी कि वह उसमें काम करना चाहते थे, लेकिन उनकी पत्नी इसके लिए राजी नहीं थीं। तब आमिर खान ने एक चाल चली और फिल्म में एंट्री कर ली।(Photo: amirkhanactor/Instagram) -
आमिर खान ने टीवी शो ‘आपकी अदालत ‘ में बताया था कि उनकी पत्नी किरण राव एक लो बजट की फिल्म डायरेक्ट कर रही थीं। इस फिल्म में उन्हें कोई नया चेहरा चाहिए था। (Photo: amirkhanactor/Instagram)
-
आमिर बताते हैं कि वह किरण की फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित थे, लेकिन किरण ने उन्हें कहा कि वह अपनी फिल्म में उन्हें नहीं लेंगी। फिल्म धोबी घाट के बारे में आमिर यहां बात कर रहे थे।(Photo: amirkhan_trky/Instagram)
-
ये बात सुन कर आमिर को झटका लगा, क्योंकि उनके करियर में पहला ऐसा डायरेक्टर था जो उन्हें फिल्म में लेने से मना कर रहा था।(Photo: amirkhan_trky/Instagram)
-
आमिर बताते हैं कि किरण ने उनसे कहा था कि यदि वह उस फिल्म में होंगे तो पब्लिक बहुत जमा होगी और शूटिंग में दिक्कत होगी। आमिर के साथ हूजुम को संभालना किरण के लिए मुश्किल था।(Photo: amirkhan_trky/Instagram)
-
आमिर ने बताया कि जब उन्हें लग गया कि फिल्म उनके बिना ही बनेगी तब उन्होंने एक चाल चली। किरण जब स्क्रीन टेस्ट ले रही थीं तो आमिर भी वहीं थे और देख रहे थे कि उनके पसंदीदा रोल के लिए कौन चुना जाता है।(Photo: amirkhan_trky/Instagram)
-
आमिर ने किरण से कहा कि भले ही वह इस फिल्म में नहीं काम कर रहे लेकिन एक बार उनका स्क्रीन टेस्ट ले कर वह एक बार देखें, ताकि उन्हें पता चल सके कि इस फिल्म के करेक्टर में और क्या नया किया जा सकता है।(Photo: amirkhan_trky/Instagram)
-
किरण मान गईं और उनका स्क्रीन टेस्ट ले लिया। आमिर बातते हैं कि उनका स्क्रिन टेस्ट लेने के बाद किरण को कोई उनके टक्कर का हीरो मिला ही नहीं और अंत में उन्हें ही मुझे इस फिल्म में कास्ट करना पड़ा। (Photo: Indian Express/amirkhanactor/Instagram)
