-
उत्तर कोरिया के क्रूर शासक किम जोंग ने न जाने कितने अजीबोगरीब फरमान जारी कर रखे हैं। आगे जानिए तानाशाह के कुछ ऐसे ही आदेशों के बारे में। (PTI)
-
उत्तर कोरिया में अगर किसी ने पोर्न मूवी या कोई वीडियो देख लिया तो उसे उस हफ्ते साप्ताहिक छुट्टी नहीं मिलेगी और सातों दिन काम करना पड़ेगा। (PTI)
-
क्रूर शासक की ओर से उत्तर कोरिया के लोगों को ये फरमान भी सुनाया गया है कि कोई भी नागरिक अपने घर में रेडियो की आवाज कम-ज्यादा नहीं कर सकता है। यह रेडियो सरकार नियंत्रित होता और सरकार की ओर से लोगों के घरों में लगाया जाता है।
-
यहां पर न्यूजपेपर्स, मैग्जीन और टीवी पर दूसरे देशों की खबरें नहीं प्रकाशित की जा सकतीं। (PTI)
-
यहां पर किसी को नीली जींस पहनने का अधिकार नहीं है। अगर किसी ने पहनी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। (PTI)
-
यहां के पुरुषों को सिर्फ एक ही हेयरस्टाइल रखने पर मजबूर किया जाता है। यानी उत्तर कोरिया में रह रहे पुरुष सिर्फ किम जोंग जैसी हेयरस्टाइल ही रखेंगे। (PTI)
-
किम जोंग को गरीबों से भी नफरत हैं। यहां पर किसी को गरीब व्यक्ति की तस्वीर लेने का भी अधिकार नहीं है। उत्तर कोरिया की लगभग पूरी आबादी बेहद गरीबी में जी रही है।(PTI)
8 जुलाई और 17 जुलाई को किसी भी तरह के उल्लास कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकता। क्योंकि किम II सुंग और किम जोंग II की मौत क्रमशः इन्हीं तारीख पर हुई थी। (PTI) यहां आने वाले टूरिस्ट को मोबाइल लेकर देश में प्रवेश की इजाजत नहीं है। मोबाइल एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिया जाता है और वापसी के वक्त लौटाया जाता है। -
उत्तर कोरिया में किसी को भी गाड़ियां खरीदने की इजाजत नहीं है। लेकिन यह कानून सरकारी और मिलिट्री अधिकारियों के लिए नहीं है।
-
उत्तर कोरिया में दक्षिण कोरिया संबंधी फिल्म नहीं देखा सकता है।
यहां के लोगों को बाइबल रखने की भी इजाजत नहीं है।