-

उत्तर कोरिया (North Korea) के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jong Un) की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने की खबरें सामने आई हैं। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किम जोंग उन का कार्डियोवस्कलर (cardiovascular) प्रॉब्लम की वजह से इलाज चल रहा था। इस दौरान किम की एक सर्जरी की गई और उसकी हालत बिगड़ गई। किम अपने तानाशाही रवैये और सनक के लिए कुख्यात रहे हैं। आइए डालते हैं किम जोंग की कुछ सनकी करतूतों पर एक नजर:
-
साल 2012 में किम जोंग के पिता की मौत हो गई थी। किम चाहता था कि उसके पिता का जब जनाजा निकले तो हर कोई रोए। लेकिन बहुत से ऐसे भी थे जो जनाजे में रोए नहीं। ऐसे लोगों को किम ने गोली मरवा दी थी।
-
साल 2013 में किम ने अपने ही फूफा को 120 शिकारी कुत्तों के हवाले कर दिया था। दरअसल उसे लगता था कि फूफा का कद उससे बड़ा हो रहा है। इसके साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि किम ने अपनी बुआ को भी जहर देकर मार डाला था।
-
कहा जाता है कि एक बार किसी मीटिंग के दौरान किम के रक्षा प्रमुख ह्योंग योंग ने उसके सामने ही झपकी ले ली। किम ने तमाम बड़े अधिकारियों के सामने ही रक्षा प्रमुख को गोली से उड़ा दिया।
-
किम जोंग के नॉर्थ कोरिया में अपराधियों को बिना ट्रायल के ही सजा दी जाती है। सजा पाने वालों के परिवार तक को नहीं बताया जाता है कि आखिर उसका अपराध क्या है।
-
कहा जाता है कि किम जोंग उन को रहमदिली पसंद नहीं। वहां किसी को भी देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
-
नॉर्थ कोरिया में लोग किस धर्म का अनुसरण करेंगे, किस तरह के कपड़े पहनेंगे, घर के बाहर निकलेंगे तो कैसे रहना है..इस तरह की सारी चीजें खुद किम जोंग तय करता है।