-

आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित के बाद अब एट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हमशक्ल भी TikTok पर मौजूद हैं। टिकटॉक पर कियारा की हमशक्ल का नाम है कल्पना शर्मा (Kalpana Sharma)। कल्पना देखने में काफी हद तक कियारा की तरह ही लगती हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया में छाई हुई हैं।
-
कल्पना शर्मा ने हाल ही में अपने टिकटॉक अकाउंट पर कियारा की फिल्म कबीर सिंह से प्रीति सिक्का की मिमिक्री की है।
-
इस वीडियो को देख कोई भी धोखा खा सकता है कि वीडियो में दिख रहीं मोहतरमा कल्पना हैं या कियारा।
-
कल्पना शर्मा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिख रहे हैं कि कोई इस कदर एक जैसा कैसे हो सकता है।
-
कल्पना टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
-
वह आए दिन कियारा की तरह ही कपड़े पहन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
-
बता दें कि कियारा आडवाणी से पहले पिछले साल कई और टिकटॉक स्टार्स चर्चा में रहे। देखें उनकी तस्वीरें..
-
तेजस सरन को टिकटॉक का टाइगर श्रॉफ कहा जाता है। तेजस दिखने में काफी हद तक एक्टर टाइगर श्रॉफ की तरह लगते हैं। तेजस टाइगर की ही तरह शानदार डांस भी करते हैं।
-
टिकटॉक स्टार अलीना रॉय भी इस साल सुर्खियों में रहीं। अलीना देखने में कैटरीना कैफ की तरह लगती हैं।
पिछले साल टिकटॉक पर मधुबाला की डुप्लीकेट भी चर्चा में रहीं। प्रियंका कांडवाल को सोशल मीडिया यूजर्स टिकटॉक की मधुबाला कहते हैं। -
TikTok पर सलमान खान के हमशक्ल ने भी खूब शोहरत पाई। सुशांत खन्ना ना सिर्फ सलमान की तरह दिखते हैं बल्कि उन्हीं की तरह एक्टिंग भी करते हैं। टिकटॉक पर सुशांत के वीडियोज खूब वायरल होते हैं।
-
गौरव अरोड़ा को टिकटॉक का विराट कोहली कहा जाता है। गौरव काफी हद तक विराट कोहली से मिलते-जुलते दिखते हैं।