-

इन दिनों लॉकडाउन के चलते कई पुराने टीवी सीरियल्स का एक बार दोबारा से प्रसारण हो रहा है। इसी कड़ी में मशहूर कॉमेडी सीरियल खिचड़ी (Khichdi) को भी प्रसारित किया गया। साल 2000 से 2002 तक स्टार टीवी पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी। इस सीरियल के मुख्य किरदार हंसा के भाई हिमांशु के रोल में दिखे थे जेडी मजीठिया (J D Majithia)।
-
गुजराती एक्टर जेडी मजीठिया ने खिचड़ी में अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीता था।
-
जेडी खिचड़ी के प्रोड्यूसर भी थे। इस सरीलियल ने उन्हें काफी सफलता और लोकप्रियता हासिल करवाई।
-
हालांकि अब जेडी मजीठिया का लुक बिल्कुल भी बदल गया है। अब वह सफेद दाढ़ी में नजर आते हैं।
-
जेडी को देख शायद ही कोई पहचान पाए कि यह वही हिमांशु हैं जिनकी हर एक अदा लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती थी।
-
हिमांशु इन दिनों हिंदी मनोरंजन जगत से दूर हैं। वह गुजराती सीरियल्स में काम कर रहे हैं।
-
बता दें कि जेडी मजीठिया ने खिचड़ी की सफलता के बाद साराभाई वर्सेज साराभाई नाम का एक और कॉमेडी सीरियल प्रोड्यूस किया था।
-
साराभाई वर्सेज साराभाई को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।