-
केरल की स्मार्टफोन कंपनी एमफोन(मेंगो फोन) ने एपल आईफोन को टक्कर देने वाले हैंडसेट उतारने का दावा किया था। हालांकि कंपनी का फोन लॉन्च कार्यक्रम पहले ही विवादों में आ गया जब दो मालिकों को पुलिस ने बैंक से ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। 3500 करोड़ के निवेश से बनाई गई इस कंपनी पर देश ने किसी ने ध्यान नहीं दिया। मलयाली निवेशकों वाली इस कंपनी ने सात स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच समेत कई अन्य उत्पाद करने का एलान किया है। इसके तहत 12 हजार से लेकर 40 हजार तक का फोन है।
-
एमफोन 11 प्लस मैंगो फोन कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह कंपनी का सबसे महंगा फोन भी है। इसमें 5.5 इंच 2K FHD क्रीन है। यह अज्ञात 1.85GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है जिसमें 4जीबी रैम और 128 जीबी रोम है। इसका प्राइमरी कैमरा 21 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में एनएफसी, ओटीजी और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर भी है। इसकी कीमत 39990 रुपये है।
-
एमफोन 5S 11999 रुपये की कीमत का फोन है जिसमें 5 इंच एचडी डिस्पले है। इसमें 3डी टच और पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह फोन मेटल फ्रेम और डबल साइडेड ग्लास से बना है। इसमें 8एमपी बैक और 5एमपी फ्रंट कैमरा है। 1.3GHz Mali-T760 से लैस इस फोन में 2 जीबी रैम और 6 जीबी रोम है। फोन में 2600mAH की बैटरी है। यह व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर में मौजूद है।
-
mPhone 6 की कीमत 16999 रुपये है। इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन 64bit MT6735A quad core Mali-T720 MP1 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 2जीबी रैम और 16 जीबी रोम है। इसमें 3200mAH की बैटरी है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, डार्क ब्ल्यू, रोज गोल्डन और ग्रे कलर में उपलब्ध है।
-
कंपनी का एक और फोन है mPhone 7Plus। यह एंड्रॉयड 5.1 पर चलता है। इसमें 5.5 इंच FHD स्क्रीन है। साथ ही 3जीबी रैम और 32 जीबी रोम है। 16एमपी बैक और 8 एमपी फ्रंट कैमरे से लैस इस फोन की कीमत 22999 रुपये है।
-
मैंगो फोन कंपनी M2 के नाम से घड़ी भी उतारेगी। कई मायनों में यह घड़ी अलग है। जैसे कि यह स्विच मूवमेंट से लैस है। यह स्लिप मॉनिटरिंग, हेड पेडोमीटर, रिमोट पिक्चर भी है। इसमें कॉल रिमाइंडर और अलार्मा रिमाइंडर भी है। इसकी कीमत 12990 रुपये है और बैटरी 3 साल तक चलती है।
-
कंपनी के एमफोन 9 प्लस 3डी को एपल के आईफोन 6s और 6s Plus की टक्कर का बताया जा रहा है। 5.5 इंच का यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64 जीबी रोम के साथ आता है। इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 21 एमपी बैक और 8 एमपी फ्रंट कैमरा है, साथ ही 3050mAH की बैटरी है। फोन की कीमत 34990 रुपये है।
-
mPhone 8 की कीमत 22999 रुपये है और इसमें कुछ उच्च स्तरीय फीचर्स हैं। यह USB Type-C, OTG को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे क्विक चार्ज कर सकते हैं। यह Android 6.0 Marshmallow पर चलता है। इसमें 21एमपी बैक और 8एमपी फ्रंट कैमरा है।
