-
Kerala SSC Result 2017: केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) 10 कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम में देरी होने के बाद आज एग्जाम रिजल्ट जारी किए गए हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
-
Kerala SSC Result 2017: बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। मीडिया में पहले खबरें आ रही थी कि परीक्षा के रिजल्ट 4 मई को जारी किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिर बताया गया कि 5 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे, जो कि आज घोषित कर दिए गए।
-
Kerala SSC Result 2017: पहले एग्जाम बोर्ड मीटिंग करवाई गई, जिसके बाद परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए। इस बार परीक्षा के रिजल्ट जारी होने में करीब 10 दिन की देरी हो गई है, क्योंकि पिछली बार 27 अप्रैल 2016 को रिजल्ट जारी किए गए थे।
-
Kerala SSC Result 2017: इस रिजल्ट में करीब 96 फीसदी उम्मीदवार पास हो गए थे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा में 4,55,906 नियमित और 2588 प्राइवेट उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है। यह परीक्षा प्रदेश के 2933 केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थी।
-
Kerala SSC Result 2017: गौरतलब है कि केरल 10वीं परीक्षा का आयोजन 8 मार्च 2017 से करवाया गया था और इस दौरान गणित का पेपर लीक भी हो गया था। उसके बाद केरल सरकार ने पेपर को रद्द करते हुए इस परीक्षा का आयोजन 20 मार्च के बजाय 30 मार्च को किया था।
-
Kerala SSC Result 2017: रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं और वहां रोल नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ आदि के बारे में पूछा जा सकता है, जिसके माध्यम से आप अपने नतीजे देख सकते हैं। आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।