-
Kerala Plus One Result 2017: केरल 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने के बाद डायरेक्ट्रेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने प्लस वन परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।
-
Kerala Plus One Result 2017: परीक्षा के नतीजे dhsekerala.gov.in पर भी देखे जा सकते हैं। वहीं परीक्षा के सर्टिफिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए जाएंगे, हालांकि इससे पहले उम्मीदवार अपने पास नेट से परिणाम डाउलोड करके रख सकते हैं।
-
Kerala Plus One Result 2017: वेबसाइट ने स्कूलों के लिए भी रिजल्ट देखने की व्यवस्था की है, जिसके माध्यम से स्कूल्स सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट देख सकती है। इसके लिए स्कूल का अलग लॉगिन बना होता है।

Kerala Plus One Result 2017: वहीं केरल बोर्ड ने 15 मई को 12वीं यानि प्लस 2 परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें 83.37 उम्मीदवार पास हुए हैं और यह नतीजे एचएससी और वीएसएचई के लिए जारी किए गए थे। -
Kerala Plus One Result 2017: अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट्स में परीक्षा का चयन करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।
-
Kerala Plus One Result 2017: बोर्ड प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने और बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता है। साथ ही बोर्ड द्वारा कई अन्य परीक्षाएं भी करवाई जाती है।