-

Raj Kapoor was slapped by director: बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर कभी कैमरे में नजर आने के कारण डायरेक्टर के गुस्से का शिकार हो गए थे। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने उन्हे तमाचा तक लगा दिया था। तब राज कपूर की फिल्मों में एंट्री नहीं हुई थी। वह कैमरे के पीछे हेल्पर का काम करते थे। राज कपूर की फिल्मों के प्रति जबरदस्त जुनून को देखकर उनके पिता पृथ्वीराज कपूर ने उन्हें अपने दोस्त के पास हेल्पर की तरह काम करने के लिए भेजा था, लेकिन राज कपूर हेल्पर का काम छोड़ कैमरे पर आने का ही जुगाड़ देखा करते थे। (Photo: Social Media)
-
राज कपूर का जब पढ़ाई में मन नहीं लगा तो वह फिल्मों में काम करने को उत्सुक हो गए। फिल्मों का क्रेज उनके दिमाग में इस कदर छाया था कि वह फिल्म सेट पर कुछ भी काम करने के लिए तैयार थे। (Photo: Social Media)
-
पृथ्वीराज कपूर ने तब अपने दोस्त केदार शर्मा के पास राज कपूर को काम सीखने के लिए भेज दिया। केदार शर्मा ने राज कपूर को पहला काम क्लैपर बॉय का दिया था। (Photo: Social Media)
-
क्लैप देने के पहले राज कपूर अपने बालों में कंघी करते और इस फिराक में रहते कि उनका चेहरा कैमरे के सामने आए। इसलिए राज कलाकारों से सटकर खड़े होकर क्लैप देते थे। (Photo: Social Media)
-
राज को केदार शर्मा ने कई बार समझाया था कि क्लैपर बॉय के फिल्म में दिखाई देने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन राज मानने को तैयार नहीं थे।(Photo: Social Media)
शूटिंग के दौरान एक बार राज कपूर एक एक्टर के इतने करीब पहुंच गए कि उसकी दाढ़ी क्लैप बोर्ड में उलझकर निकल गई। ये देख केदार शर्मा बेदह गुस्सा हो गए और उन्होंने राज के गाल पर एक थप्पड़ लगा दिया। (Photo: Social Media) -
बाद में उन्हें इस बात का अफसोस भी हुआ। राज कपूर यह थप्पड़ ताउम्र नहीं भूले। फिल्मों में बतौर हीरो राजकपूर को पहला मौका केदार शर्मा ने ही ‘नीलकमल’ फिल्म के जरिये दिया।(Photo: Social Media)